IND vs ENG : बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज ने जहां छह विकेट लिए तो आकाश दीप के नाम भी चार विकेट रहे. इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जमकर मार पड़ी और एक समय तो वह करीब आठ की इकॉनमी से रन लुटा रहे थे. बाद में प्रसिद्ध ने शानदार गेंदबाज से रन तो कम किये मगर विकेट उनके नाम नहीं रहा तो फिर फैंस का गुस्सा प्रसिद्ध पर जमकर फूटा.
ADVERTISEMENT
प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ओवर में खाए 23 रन
दरअसल, इंग्लैंड के पहली पारी में एक समय 84 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा फिर से गेंदबाजी स्पेल में आए तो कमाल नहीं दिखा सके. हैरी ब्रुक और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने उनके सामने जमकर रन बटोरे. एक समय तो आलम ये था कि स्मिथ ने प्रसिद्ध के एक ओवर में 23 रन कूट दिए थे. जिससे बर्मिंघम टेस्ट मैच का तीसरा दिन प्रसिद्ध कृष्णा के नाम नहीं रहा और उहोने 13 ओवर के स्पेल में 72 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके.
प्रसिद्ध कृष्णा पर बरसे फैंस
प्रसिद्ध कृष्णा, स्पिनर्स जडेजा व वाशिंगटन सुंदर की नाकामी के चलते इंग्लैंड की टीम ने 84 रन पर पांच विकेट खोने के बाद 407 रन का विशाल टोटल खड़ा किया और वह पहली पारी में टीम इंडिया से 180 रन ही पीछे रही. यही कारण था कि फैंस का गुस्सा प्रसिद्ध कृष्णा पर फूटा और एक यूजर ने कहा कि मैं बिजनेस क्लास का टिकट दे दूंगा आपको वापस आ जाना चाहिए तो कई यूजर ने उनको टीम से बाहर करने की मांग रख दी.
पहले टेस्ट में भी जमकर रन कृष्णा ने लुटाये थे
प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर पहले मैच में भी प्रभावित नहीं कर सके थे और पहली पार में 128 रन देकर तीन विकेट तो उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 92 रन लुटाकर दो विकेट हासिल किये थे. इस तरह कृष्णा लगातार इंग्लैंड के खिलाफ रन लुटा रहे हैं तो उनको तीसरे लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है. कृष्णा की जगह बुमराह की वापसी होगी और बुमराह के साथ सिराज व आकाश दीप खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT