IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान ड्यूक्स गेंद विवाड़ने तूल पकड़ रखा है. टीम इंडिया के लिए दूसरी नई गेंद जब सिर्फ 10. 3 ओवर बाद ही खराब हो गई तो कप्तान शुभमन गिल ने इसको बदला. लेकिन ये फैसला टीम इंडिया के हक़ में नहीं गया तो तमाम दिग्गजों ने गेंद की बजाए गिल पर ही सवाल उठा दिया. इस बीच इंग्लैंड की पारी के दौरान जब गेंद बदली गई तो फिर कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने ड्यूक्स बॉल के मजे लेते हुए अंपायर्स को सुना दिया.
ADVERTISEMENT
रवि शास्त्री ने लिए मजे ?
दरअसल, इंग्लैंड की टीम जब पहली पारी में गेंदबाजी कर रही थी तो मैच की तीसरे दिन 56 ओवर के बाद ड्यूक्स बॉल का शेप खराब हो गया. जिससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इसके जैसी ही गेंद रिप्लेस करने की मांग अंपायर से रखी. अंपायर ने भी चेक किया कि गेंद उनको दिए गए उपकरण में बने खांचे से पास नहीं हो रही है तो अन्य गेंदों का एक बॉक्स मंगवाया.
गेंद बलदने के लिए एक बॉक्स लाया गया और मैदानी अंपायर अपने हाथ में लिए हुए उपकरण से सही गेंद की जांच कर रहे थे. इस दौरान पांच गेंद जब उस बॉल वाले सर्किल से पास नहीं हुईं (यानि खराब गेंद) तो उसे अंपायर ने वापस बॉक्स में रख दिया. जिस पर रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान मजे लेते हुए कहा कि अगर गेंद उस सर्किल से पास नहीं हो रही है तो फिर ये लोग उसको वापस बॉक्स में क्यों रख रहे हैं. शास्त्री के इसी बयान पर अब फैंस मजे ले रहे हैं.
राहुल और पंत की बैटिंग से टीम इंडिया की वापसी
वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपनी पारी के दौरान नहीं बल्कि दो बार गेंद बदली. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए अंतिम तीन विकेट के लिए 100 से अधिक रन जोड़े और उन्होंने पहली पारी में 387 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक ऋषभ पंत (66) और केएल राहुल (91) की शानदार बल्लेबाजी से तीन विकेट पर 233 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT