भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल लगातार पांचवां टॉस हार गए. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल एथरटन ने इसके लिए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मजाक में कहा कि शास्त्री को टॉस कराने की वजह से निकाल दिया जाएगा. भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है.
ADVERTISEMENT
गिल की यह लगातार पांचवीं टॉस हार थी. यह 14वां मौका है जब किसी टीम ने पांच टेस्ट की सीरीज में सभी टॉस गंवाए. 21वीं सदी में ऐसा आखिरी बार 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर हुआ था.
'कुछ लोग तो अपनी दाढ़ी भी काली करते हैं', RCB के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली के लिए मजे
भारत ने 15वीं बार गंवाया टॉस
भारत की परेशानी यहीं नहीं रुकी. द ओवल में हारा गया टॉस भारत की सभी फॉर्मेट में लगातार 15वीं टॉस हार थी. भारतीय पुरुष टीम का आखिरी टॉस 28 जनवरी को टी20 मैच में जीता गया था, जब सूर्यकुमार यादव कप्तान थे. इसके बाद रोहित शर्मा भी कोई टॉस नहीं जीत पाए, लेकिन इसका नतीजों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा.
टॉस हारने के बाद गिल ने कहा, "टॉस हारना ठीक है, बशर्ते हम मैच जीतें. कल मैं थोड़ा उलझन में था कि क्या करना चाहिए. मौसम थोड़ा बादल वाला था, लेकिन पिच अच्छी लग रही है. हम पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाना चाहेंगे." टॉस के बाद कमेंट्री बॉक्स में पहुंचे शास्त्री से एथरटन ने मजाक में कहा, "तुम टॉस करा रहे हो, तुम भी जिम्मेदार हो. तुम्हें निकाल दिया जाएगा." शास्त्री ने हंसते हुए जवाब दिया, "जब सिक्का गिरा, गिल ने ऊपर नहीं देखा."
इस बीच, गुरुवार को द ओवल में पांचवें टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से दूसरा सेशन देर से शुरू हुआ. ऐसे में मौसम खराब के चलते लगातार मैच बीच में रुक रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कहा जा रहा है कि चौथे और 5वें दिन लगातार बारिश है.
ADVERTISEMENT