'उनके पास कोई गेंदबाजी नहीं है', इंग्लैंड की टीम पर बरसे सुनील गावस्कर, ओवल की ग्रीन पिच को लेकर दिया विस्फोटक जवाब

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में ग्रीन पिच मिली तो भड़क उठे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rain covers on the pitch before day one of the Fifth Rothesay Men's Test at the Kia Oval, London

ओवल का मैदान

Story Highlights:

IND vs ENG : सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड को सुनाया

IND vs ENG : ओवल में ग्रीन पिच देख भड़के गावस्कर

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड ने पहले चार मैचों में फ्लैट पिच बनाई थी. जिस पर बैटिंग करना आसान था. लेकिन जब इंग्लैंड के गेंदबाज चार टेस्ट मैच तक काफी थक गए और बेन स्टोक्स ने भी पांचवें मैच से नाम वापस ले लिया तो ग्रीन पिच बनाकर सबको चौंका दिया. इस ग्रीन टॉप पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज शानदार अंदाज में नजर आए तो सुनील गावस्कर ने अब उनको जमकर लताड़ा.

सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड को लताड़ा 

ओवल के मैदान की ग्रीन पिच को लेकर सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

अरे उनके पास कोई बॉलिंग नहीं है, इसलिए तो उन्होंने ऐसी पिच बनाई. आप जानते हैं कि स्टोक्स ने विकेट ली है, आर्चर ने ली, कार्स ने विकेट लिए हैं...अगर वो आपकी टीम में नहीं है तो कौन विकेट लेगा. यही कारण है कि उन्होंने ऐसी पिच बनाई. जहां से टंग और जो भी खेल रहे हैं, उनको मदद मिले.

इंग्लैंड में शतक से आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल को सुनील गावस्कर ने लताड़ा, कहा - कोई उसको समझाओ कि...

इंग्लैंड ने पहले दिन झटके छह विकेट

वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और यशस्वी जायसवाल सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. जबकि केएल राहुल भी 14 रन ही बना सके. 38 पर दो के बाद गिल और साई शानदार अंदाज से बैटिंग कर रहे थे तो कप्तान 21 रन बनाकर रन आउट होकर चलते बने जबकि साई भी 21 रन ही बना सके. इसके बाद नंबर पांच पर आने वाले करुण नायर ने मोर्चा संभाला और दिन के अंत तक 98 गेंद में सात चौके से 52 रन तो सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद टिके हैं. जिससे भारत ने अंत तक छह विकेट पर 204 रन बना लिए हैं. अब टीम इंडिया मजबूत टोटल बनाना चाहेगी. जिसका पूरा दारोमदार नायर पर टिका हुआ है. इंग्लैंड के लिए पहले दिन दो-दो विकेट गस एटकिंसन और जोश टंग ने झटके जबकि एक विकेट क्रिस वोक्स के नाम रहा.

IND vs ENG: कुलदीप यादव को इंग्लैंड में नहीं खिलाने से सौरव गांगुली हैरान, बोले- उसके जैसे बॉलर के बिना भारत...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share