विराट कोहली संन्‍यास लेने की जिद पर अड़े, BCCI और सेलेक्‍शन कमिटी की सारी कोशिश हुई फेल!

टीम इंडिया अगले महीने पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी, इससे पहले विराट कोहली के संन्‍यास की चर्चा चल रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने की चर्चा.

विराट कोहली के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने की चर्चा.

विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की काफी चर्चा चल रही है. बीते दिनो आई एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्‍यास के फैसले के बारे में बता दिया है और वह इंग्‍लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और सेलेक्‍शन कमिटी कोहली को अपने फैसले पर फिर से सोचने के लिए कह रही है. अब आई एक और रिपोर्ट के अनुसार कोहली संन्‍यास लेने की अपनी जिद पर अड़े हुई है. बीसीसीआई और सेलेक्‍शन कमिटी उन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलने के लिए मनाने की काफ कोशिश  कर रही है, मगर कोहली अपने फैसले पर अड़े हुए हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू की विराट कोहली से रिटायरमेंट को लेकर स्‍पेशल रिक्‍वेस्‍ट, बोले- पुरानी व्‍यवस्‍था बदलनी चाहिए, मगर..

कोहली ने अभी तक बीसीसीआई को यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वह आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने के लिए तैयार हैं या नहीं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार बोर्ड के फैसले पर वापस सोचने का अनुरोध करने के बावजूद भी कोहली अपने फैसले से पीछे नहीं हटे हैं. रोहित शर्मा ने भी अहम सीरीज से पहले इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.हालांकि सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई और चयन समिति अभी भी उन्हें इस तरह के अहम दौरे पर भारत के अनुभवहीन मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है. सोर्स ने कहा- 

 

कोहली ने दो सप्ताह पहले चयनकर्ताओं को (टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में) जानकारी दे दी थी. वे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे.हालांकि वह अभी भी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. आखिरी फैसला अगले सप्ताह सेलेक्‍शन मींटिंग के करीब आएगा. 

नंबर चार के लिए परेशानी

कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है, लेकिन हाल के दिनों में वह इस फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं.पिछले साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में उनके एक ही तरह से ऑफ स्‍टंप की गेंद पर आउट होने की तरीके पर सवाल उठे थे. टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े हो गए थे. खराब फॉर्म को देखते हुए भी चयनकर्ता चाहते हैं कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्‍सा रहे, ताकि नई टीम को अपना अनुभव दे सकें, जिसमें शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

अगर कोहली इस दौरे के लिए अनुपलब्‍ध रहते हैं तो चयनकर्ताओ के लिए बैटिंग ऑर्डर में  नंबर 4 पर उनके रिप्‍लेसमेंट के बारे में नई परेशानी खड़ी हो सकती है.अगर कोहली नहीं मानते हैं, तो चयनकर्ताओं को संभावित रिप्‍लेसमेंट के रूप में श्रेयस अय्यर या करुण नायर पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.  इस बीच रजत पाटीदार टीम में सरफराज खान की जगह लेने के लिए मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share