साल 2024 में क्रिकेट के बदल गए ये 4 बड़े नियम, भारत और साउथ अफ्रीका मैच में भी लागू, जानें क्या है मामला?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नए साल 2024 से प्लेइंग कंडीशन में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, जो भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में लागू हो चुके हैं.

Profile

Shubham Pandey

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम

Highlights:

साल 2024 में क्रिकेट के बदल गए 4 नियम

आईसीसी ने इसे कर दिया है लागू

क्रिकेट की कर्ताधर्ता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नए साल 2024 से प्लेइंग कंडीशन में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. जिसका आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन ये सभी नियम नए साल में शुरू होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में लागू हो चुके हैं. यानि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ भारत व साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट मैच अब इन नए नियमों के अंतर्गत ही खेला जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि कौन से हैं वो चार बड़े नियम, जिनमें कुछ बदलाव किए गए हैं.

 

स्टम्पिंग रिव्यू पर बड़ा बदलाव 


दरअसल, पिछले साल जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी. उस समय ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ने कई बार स्टम्पिंग करके अंपायर से उसे चेक करने की अपील कर डाली. इस पर स्टम्पिंग के साथ-साथ बल्लेबाज के बल्ले का किनारा भी चेक किया जाता है. जिससे टीम के पास अगर रिव्यू नहीं होता है तो वह इस तरह का प्लान अपनाती है. अब आईसीसी ने रिव्यू स्टम्पिंग पर बदलाव कर डाला और अगर कोई टीम स्टम्पिंग के लिए अपील करती है तो साइड ऑन एंगल से सिर्फ स्टम्पिंग के ही मामले को देखा जाएगा. जबकि कैच आउट तभी चेक होगा जब कोई टीम उसके लिए विशेष तौरपर रिव्यू लेगी.

 

फील्डिंग टीम को झटका 


वहीं क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार दूसरा इस नियम में बदलाव किया गया है कि कनकशन का शिकार अगर कोई गेंदबाज होता है तो उसे रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी अब मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेगा. जिससे फील्डिंग टीम के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है.

 

ऑटो नो बॉल :- नो बॉल को लेकर ये बदलाव किया गया है कि थर्ड अंपायर के पास फ्रंट फुट की नो बॉल को चेक करने के अलावा पीछे वाले पैर को भी जांचने का दायरा बढ़ा दिया गया है.

 

ऑन फील्ड इंजरी :- अगर कोई खिलाड़ी क्रिकेट खेलते समय मैदान में हो चोटिल हो जाता है तो उसे उपचार के लिए मैदान में सिर्फ चार मिनट तक का ही समय दिया जाएगा. अगर तय समय में वह नहीं ठीक होता है तो मैदान के बाहर जाना पड़ सकता है. सिर्फ चार मिनट तक ही खेल अब रोका जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive | T20 WC 2024 Schedule : भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कब होगा मुकाबला, टीम इंडिया का जानें पूरा शेड्यूल

IND vs SA : 15 रन में सिराज ने कैसे 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, कहा - पिछले टेस्ट मैच की कसर...

IND vs SA: 75 ओवर, 270 रन और 23 विकेट, गेंदबाजों के कहर से कांप उठा केपटाउन, 36 रन से पीछे साउथ अफ्रीका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share