IND vs SA: पहले वनडे में फैंस को बारिश कर सकती है निराश, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल

टीम इंडिया पहला वनडे मुकाबला बिना रोहित और विराट के खेलेगी. लेकिन पहले वनडे पर मौसम की मार पड़ सकती है. मैच में 51 प्रतिशत बारिश के आसार हैं और मैच के बीच में बारिश आ सकती है.

Profile

SportsTak

जोहानिसबर्ग में हो सकता है मौसम खराब

जोहानिसबर्ग में हो सकता है मौसम खराब

Highlights:

रविवार को खेल जाना है पहला वनडे मुकाबले

भारत- साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में होगी टक्कर

भारतीय टीम में रोहित और विराट नहीं

भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया ने आखिरी टी20 पर कब्जा कर ये कमाल किया. टी20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी है जिसकी शुरुआत रविवार से होने जा रही है. भारत ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में वनडे मुकाबला खेला था. इस मैच में अफ्रीकी टीम को 243 रन से हार मिली थी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया है जबकि टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है.

 

पहले वनडे को लेकर साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टीम इंडिया की तारीफ की है और कहा है कि टीम में काफी ज्यादा गहराई है. भारतीय टीम तीन टीमों के साथ खेल रही है और बेस्ट टीमों को टक्कर दे रही है. हमारे पास भी कई युवा चेहरे हैं. ऐसे में 50 ओवर क्रिकेट में उन सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होगा. बता दें कि अफ्रीकी टीम की प्लेइंग 11 में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं. भारतीय टीम में एक तरफ विराट कोहली और रोहित नहीं हैं. जबकि अफ्रीकी टीम में टेम्बा बावुमा, कगिसो रबाडा और क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल नहीं है.

 

मौसम खराब कर सकता है मजा


पहले टी20 की तरह पहले वनडे पर भी बारिश का साया है. जोहानिसबर्ग में मौसम खराब हो सकता है. मैच के बीच में बारिश आ सकती है और इसके 51 प्रतिशत आसार हैं. लेकिन जैसे जैसे दिन बीतेगा मौसम साफ होने की संभावना है. 27 डिग्री तापमान पर बारिश के आसार नहीं हैं.

 

बता दें कि जोहानिसबर्ग में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमार तोड़ दी थी. ऐसे में पहला वनडे इसी मैदान पर होना है और कहा जा रहा है कि इस मैच में भी कुलदीप की फिरकी का असर दिख सकता है. पिच को स्पिनर्स के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है. पिच थोड़ी तेज है और गेंद पड़कर बल्लेबाज के सामने काफी तेज आती है.
 

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: रिंकू सिंह को क्‍या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में मिलेगा डेब्‍यू का मौका! कप्‍तान केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट

रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने World Cup में दिया था झटका, पंड्या के कप्‍तान बनने की दे दी थी जानकारी!

केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share