IND vs SL: श्रीलंकाई टीम को सबसे बड़ा झटका, पूर्व कप्तान पूरी सीरीज से हुआ बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने किया रिप्लेस

IND vs SL: वानिंदु हसारंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उन्हें स्पिनर जेफ्री वांडरसे ने रिप्लेस किया है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती श्रीलंकाई टीम

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती श्रीलंकाई टीम

Story Highlights:

IND vs SL: वानिंदु हसारंगा वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैंIND vs SL: हसारंगा को हैमस्ट्रिंग की चोट आई है

श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंकाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व टी20 कप्तान हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट में चोट की गंभीरता के बारे में नहीं बताया गया है. वानिंदु हसारंगा मौजूदा सीरीज के बाकी बचे दो वनडे मैचों से बाहर रहेंगे. हालांकि श्रीलंका को उम्मीद है कि चोट गंभीर नहीं होगी और वह लंबे समय तक मैदान से बाहर नहीं रहेंगे. श्रीलंका को इसके बाद अक्टूबर में खेलना है जब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेंगे. 

 

इस साल की शुरुआत में, स्टार खिलाड़ी को एड़ी की चोट के कारण पूरा आईपीएल सीजन छोड़ना पड़ा था . वानिंदु हसारंगा का बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि वो अपने अनुभव से बाकी के बचे मैचों में भारतीय बल्लेबाजों को तंग कर सकते थे. लेग स्पिनर ने पहले वनडे में बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई थी, जिससे उनकी टीम रोमांचक मुकाबले में टाई करवाने में कामयाब रही थी. श्रीलंका ने 230/8 का मामूली स्कोर बनाया था, लेकिन फिर भी मैच को बराबर करने में सफल रहा क्योंकि उन्होंने भारत को 48 ओवर में 230 रन पर आउट कर दिया.

 

वानिंदु हसारंगा ने मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था. बल्ले से उन्होंने अपनी टीम के लिए 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दुनिथ वेलालागे के साथ 36 रनों की साझेदारी की. बाद में मैच में उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया और तीन विकेट चटकाए. उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल के बड़े विकेट चटकाए और फिर कुलदीप यादव को भी आउट किया.

 

कौन करेगा रिप्लेस?


रिपोर्ट के अनुसार, लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे ने श्रीलंकाई टीम में वानिंदु हसारंगा की जगह ली है. वेंडरसे ने आखिरी बार इस साल जनवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान श्रीलंका के लिए खेला था. उन्होंने अब तक 22 वनडे मैच खेले हैं और 27 विकेट चटकाए हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 1 टेस्ट और 14 टी20 मैच भी खेले हैं. इस खिलाड़ी को तब दुनिया ने पहचाना था जब पाकिस्तान के खिलाफ तीन दिनों वाले मैच में जेफ्री ने 8 विकेट लिए थे.

 

इस बीच, श्रीलंकाई टीम मौजूदा सीरीज में भारत पर अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा. इससे पहले, उन्हें पहले वनडे में बराबरी से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा था. 

 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के लेजेंड गेंदबाज वसीम अकरम ने क्यों रिजेक्ट किया PCB सीईओ का पोस्ट, बड़ी वजह आई सामने

रवि शास्त्री ने वसीम अकरम-शेन वॉर्न से कर दी जसप्रीत बुमराह की तुलना, बोले- 'इशारों पर चलती है गेंद'

भारतीय टीम में वापसी के लिए मोहम्मद शमी ने अपनाया ये रास्ता, नीली जर्सी से पहले इस टीम के लिए खेलेंगे मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share