विराट कोहली से रिश्तों पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- मेरे कोच बनने के पहले या बाद में उनसे कोई बात...

Gambhir- Virat: गौतम गंभीर ने कहा कि मीडिया हम दोनों के जरिए टीआरपी बटोरती है. विराट एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और मैं उनकी काफी ज्यादा इज्जत करता हूं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर, मैच में विराट कोहली

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर, मैच में विराट कोहली

Story Highlights:

Gambhir- Virat: गंभीर ने कहा कि उनके विराट के साथ रिश्ते अच्छे हैंGambhir- Virat: गंभीर ने कहा कि मीडिया को बस टीआरपी चाहिए

Gambhir- Virat: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर 27 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऐसे में टीम के साथ रवाना होने से पहले उन्होंने पहली कॉन्फ्रेंस में कई बड़े बयान दिए. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान फैंस को जिस एक जवाब का सबसे ज्यादा इंतजार था वो थे विराट कोहली. विराट कोहली के साथ रिश्ते पर जब गंभीर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने सबकुछ साफ कर दिया.

 

विराट के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं: गंभीर

 

गौतम गंभीर ने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर कहा कि हमारे रिश्तों को लेकर जो भी चलता है वो टीआरपी के लिए अच्छा है. लेकिन कोहली के साथ मेरे रिश्तें काफी अच्छे हैं. यहां सबसे जरूरी चीज यही है कि हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

 

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर आगे कहा कि हम एक दूसरे संग मैसेज भी शेयर करते हैं. ऐसे में ये जरूरी नहीं है कि हमने मेरे पद संभालने से पहले बात की थी या बाद में. वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और मैं उनकी काफी ज्यादा इज्जत करता हूं.

 

बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. ऐसे में इसके कुछ दिन बाद ही गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का पद संभाला. गंभीर जैसे ही इस पद पर बैठे उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली से छुट्टियों को कम करने को कहा जिसपर दोनों क्रिकेटर्स मान गए. गौतम गंभीर के इस फैसले के चलते ही विराट और रोहित अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे. गंभीर इसलिए भी इन दोनों क्रिकेटर्स को वनडे खिलाना चाहते हैं क्योंकि अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है और इससे पहले टीम इंडिया को सिर्फ 6 वनड मुकाबले ही खेलने हैं.

 

विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट बेहद खराब रहा था. कोहली ने सिर्फ फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा वो फ्लॉप रहे थे. ऐसे में वनडे में देखना होगा कि गंभीर की कोचिंग में विराट क्या कमाल करते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Gambhir-Agarkar PC: तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों पर गौतम गंभीर का बड़ा ऐलान, अब कोई शक नहीं रहा

Gambhir- Agarkar: अजीत अगरकर ने खोला सबसे बड़ा राज, कहा- एक रात में नहीं हुआ कप्तान बदलने का फैसला, हमें ड्रेसिंग रूम से फीडबैक मिला था कि...

IND vs SL: गौतम गंभीर ने विराट और रोहित के वनडे से संन्यास पर कह दी बड़ी बात, क्या अब सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगा?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share