श्रीलंका ने दूसरे वनडे पर कब्जा कर लिया है. पहला मैच टाई कराने वाले श्रीलंकाई टीम ने दूसरे वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया और 32 रन से जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की तरफ से जीत के हीरो जेफ्री वांडरसे रहे. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर भारत के 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. भारत के सामने 241 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम इंडिया ने 208 रन पर ही घुटने टेक दिए. भारत की तरफ से एक बार फिर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 65 रन ठोके. रोहित ने मैच के बाद अपनी बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
मैं ऐसे ही खेलता रहूंगा: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने आक्रामक तरीके से खेला इसलिए मैं 65 रन बनाने में कामयाब हो पाया. जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो रिस्क होता है. लेकिन मैं रिस्क लेने से नहीं डरता. जब भी आप आउट होते हो तो आप या तो 100 बनाते हो, 50 बनाते हो या फिर 0 पर आउट हो जाते हो. ऐसे में अगर आप रिस्क नहीं लेते हो और लाइन क्रॉस नहीं करते हो तो आपको बुरा जरूर लगता है. लेकिन मैं इसी तरह खेलता रहूंगा और मैं इसे कभी नहीं बदलने वाला हूं.
रोहित ने बाकी के बल्लेबाजों को लेकर कहा कि हम फिर बल्लेबाजी में विफल रहे. ऐसी चीजें होती रहती हैं लेकिन जो भी सामने आता है उसे आपको अपनाना होता है. मिडिल ऑर्डर में हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया. रोहित ने रोहित शर्मा ने श्रीलंका की जीत के हीरो रहे जेफ्री वांडरसे का नाम लेते हुए कहा, 'जेफ्री को श्रेय जाता है, उन्होंने छह विकेट लिए.' रोहित ने आगे कहा, 'मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसके कारण मैं 65 रन बना पाया. जब मैं इस तरह से बल्लेबाजी करता हूं, तो बहुत सारे जोखिम उठाए जाते हैं. यदि आप लाइन पार नहीं करते हैं, तो आप हमेशा निराश महसूस करते हैं. मैं अपने इरादे से समझौता नहीं करना चाहता.'
पिच को लेकर भी रोहित ने बयान दिया और कहा कि इस तरह की पिच से हम वाकिफ हैं लेकिन हमें और इसे समझना होगा. पावरप्ले में बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे. इसलिए मैं और गिल तेजी से रन बटोर रहे थे क्योंकि हमें पता था अगर मिडिल ऑर्डर में कुछ भी होगा तो इससे हमें खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT