गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया. ऐसे में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में लग रहा था कि भारत जीत हासिल कर लेगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 230 रन ठोके. लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया भी 230 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम मैच नहीं जीत पाई और श्रीलंका ने हार बचा मैच टाई करवा दिया. भारत को अंत में 14 गेंदों पर 1 रन बनाने थे लेकिन अर्शदीप सिंह ऐसा करने से चूक गए और LBW होकर भारत को टाई की तरफ ढकेल दिया. भारत ये मैच आसानी से जीत सकता था लेकिन बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. भारत ने इस टाई के साथ वनडे में अपना 10वां टाई मुकाबला खेला और वहीं वनडे इतिहास का ये 44वां टाई था.
ADVERTISEMENT
रोहित ने दी धांसू शुरुआत तो फिर छाए अक्षर
भारतीय पारी की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. रोहित को देखकर बिल्कुल ऐसा नहीं लग रहा था कि वो 8 महीने बाद वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं. रोहित ने तेज शुरुआत दी वहीं दूसरे छोर से शुभमन गिल बिल्कुल संभलकर खेल रहे थे. गिल पर पूरा दबाव नजर आ रहा था. हालांकि गिल स्ट्राइक दे रहे थे और रोहित शॉट्स खेल रहे थे. इसका नतीजा ये रहा कि दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी हुई. टीम को पहला झटका गिल के रूप में लगा जब वेलालागे ने उन्हें 16 रन पर चलता किया.
अब क्रीज पर जिस एक बल्लेबाज का सभी इंतजार कर रहे थे वो आए. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कमाल दिखाने के बाद कोहली ने अब जाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा लिया. विराट ने संभलकर खेला. लेकिन तभी 80 के कुल स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा 47 गेंद पर 58 रन ठोक आउट हो गए. रोहित ने अपनी पारी में 123.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
रोहित शर्मा का विकेट भी वेलालागे ने ही लिया जब उन्होंने LBW कर दिया. अब विराट का साथ देने क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर आए लेकिन उन्हें 5 रन पर धनंयजया ने पवेलियन भेज दिया. 87 के स्कोर पर सुंदर आउट हुए. जबकि 130 के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गया. विराट 32 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया पर दबाव आ चुका था. ऐसे में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर से उम्मीद की जा रही थी कि वो अच्छा करेंगे लेकिन अय्यर 23 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर ने पारी में 4 चौके लगाए. 132 के कुल स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.
राहुल- अक्षर ने संभाली पारी
लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले केएल राहुल और अक्षर पटेल ने मिडिल ऑर्डर में अहम जिम्मेदारी संभाली, दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने टीम के स्कोर को 132 से 189 तक पहुंचाया लेकिन तभी राहुल को हसारंगा ने चलता कर दिया. 197 के स्कोर पर अक्षर पटेल भी आउट हो गए. असालंका ने उन्हें 33 रन पर पवेलियन भेजा. अक्षर ने 57 गेंद पर 33 रन ठोके. अंत में उम्मीदें शिवम दुबे पर आ चुकी थी. टीम को 30 गेंदों पर 18 रन बनाने थे और सिर्फ 2 विकेट बचे थे.
दुबे का साथ देने अब क्रीज पर मोहम्मद सिराज आए. सिराज ने दुबे का पूरा साथ दिया लेकिन तभी दुबे 24 रन पर आउट हो गए. अंत में पूरा दारोमदार अर्शदीप सिंह पर था लेकिन अर्शदीप लंबा शॉट खेलने के चक्कर में LBW आउट हो गए और भारत को टाई की तरफ ढकेल दिया. सिराज नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही खड़े रहे गए.
निसांका- वेलालागे का कमाल
श्रीलंकाई पारी की बात करें तो टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनिंग में पाथुम निसांका के साथ अविष्का फर्नांडो आए. लेकिन मोहम्मद सिराज ने अविष्का को 1 रन पर चलता किया और श्रीलंका को 7 रन पर पहला झटका दिया. विकेटकीपर कुसल मेंडिस से टीम को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन 14 के कुल स्कोर पर शिवम दुबे ने उन्हें lbw कर दिया. मेंडिस ने 31 गेंद खेले. टीम का दूसरा विकेट 46 रन पर गिरा.
अब क्रीज पर सदीरा समरविक्रमा आए लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें जमने नहीं दिया और 8 रन पर चलता कर दिया. एक छोर से पाथुम निसांका रन बना रहे थे लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज सेट नहीं हो पा रहा था. कप्तान चरिथ असालंका भी सेट नहीं हो पाए और 14 रन बनाकर चलते बने. जनिथ लियानागे भी फ्लॉप रहे और 20 रन बनाकर चलते बने. 142 के कुल स्कोर टीम के सबसे सेट बल्लेबाज पाथुम भी अर्धशतक ठोक 56 रन बनाकर आउट हो गए. पाथुम ने 75 गेंद पर 56 रन ठोके. अब पारी को दुनिथ वेलालागे ने संभाला और 65 गेंद पर 67 रन ठोके टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया. अंत में वानिंदु हसारंगा ने भी 24 रन और अकीला धनंजय ने 17 रन ठोके टीम के स्कोर को 230 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय गेंदबाजों में शुभमन गिल को छोड़कर सभी ने विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 1, अर्शदीप सिंह ने 2, अक्षर पटेल ने 2, शिवम दुबे ने 1, कुलदीप यादव ने 1 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर