IND vs SL : टीम इंडिया ने जीता टॉस, शुभमन गिल हुए दूसरे टी20 मैच से बाहर, जानिए दोनों टीमों की Playing XI

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और शुभमन गिल इस मैच से बाहर हो गए.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

टी20 सीरीज की ट्रॉफी के साथ चरित असलंका और सूर्यकुमार यादव

टी20 सीरीज की ट्रॉफी के साथ चरित असलंका और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैचIND vs SL : टीम इंडिया से बाहर हुए शुभमन गिल

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही टीम इंडिया और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) भी सामने आ गई. भारत के उपकप्तान शुभमन गिल दूसरे टी20 मैच से पीठ की समस्या के चलते बाहर हो गए हैं. उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई है. 


सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया 


भारत ने पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में श्रीलंका के अंत में 30 रन पर 9 विकेट गिरे और उनकी टीम सिर्फ 170 रन ही बना सकी. जिससे श्रीलंका को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया जहां दूसरे मैच में जीत दर्ज करके गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली सीरीज जीत दर्ज करने उतरेगी. वहीं श्रीलंका सीरीज बचाना चाहेगी.

 

भारत का पलड़ा भारी 


भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने अभी तक 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि नौ मैचों में ही श्रीलंका जीत सकी है और एक मैच बेनतीजा रहा था. जबकि श्रीलंका भारत के खिलाफ अभी तक सिर्फ एक ही बार टी20 सीरीज जीत सकी है, जब उसने साल 2021 में टीम इंडिया को 2-1 से अपने घर में हराया था.


टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.

 

श्रीलंका की Playing XI :- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.

 

 

अपडेट जारी है…

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने ओलिंपिक ब्रॉन्ज जीतकर किया कमाल, पीएम मोदी से लेकर गौतम गंभीर और अनिल कुंबले ने की तारीफ, जानिए क्या कहा

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, पेरिस में जीता ब्रॉन्ज, ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share