India Tour of West Indies Schedule: भारत के वेस्ट इंडीज दौरे का कार्यक्रम जारी हो गया है. यह दौरा 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा और 13 अगस्त को टी20 मुकाबले के साथ खत्म होगा. भारत वेस्ट इंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगा. ये सभी मुकाबले देर शाम में शुरू होंगे और आधी रात के आसपास खत्म होंगे. टेस्ट शाम साढ़े सात, वनडे सात और टी20 रात आठ बजे से शुरू होंगे. इस दौरे के साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी 2023-25 का सफर भी शुरू हो जाएगा. यह उसका इस साइकल में पहला विदेशी दौरा होगा. पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई के बीच डॉमिनिका में खेला जाएगा. यहां भारत करीब 10 साल में पहली बार यहां पर खेलेगा. आखिरी बार उसने 2011 में यहां पर टेस्ट खेला था. दूसरा व आखिरी टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
इसके बाद 50 ओवर वर्ल्ड कप तैयारी के तहत टीम इंडिया 27 जुलाई से एक अगस्त के बीच तीन वनडे मुकाबले खेलेगी. पहले दो वनडे बारबडोस में खेले जाएंगे. आखिरी मुकाबला ट्रिनिडाड में है. टेस्ट और वनडे के बाद बारी टी20 सीरीज की आएगी. इसकी शुरुआत 3 अगस्त से होगी और आखिरी मैच 13 को खेला जाएगा. पहले तीन मैच कैरेबियाई द्वीप में खेले जाएंगे जबकि आखिरी दो अमेरिका के फ्लोरिडा में होंगे. इस दौरान मैदान के कुछ नए हिस्सों को दर्शकों के लिए खोला जाएगा. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह बड़ा कदम होगा. ऐसे में आखिरी दो टी20 मैच 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है.
भारत का विंडीज के खिलाफ जोरदार टेस्ट रिकॉर्ड
भारत ने हालिया समय में कैरेबियाई द्वीप में काफी अच्छा खेल दिखाया है. उसने यहां पर अपनी पिछली चार टेस्ट सीरीज जीती हैं. वहीं वेस्ट इंडीज ने भी कुछ समय में इस फॉर्मेट में जोरदार खेल दिखाया है. उसने इंग्लैंड और बांग्लादेश को घर में हराया है. आने वाले कुछ दिनों में इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है. इसमें नए चेहरों की भरमार देखने को मिल सकती है.
भारत के वेस्ट इंडीज दौरे का शेड्यूल
दो टेस्ट की सीरीज
12-16 जुलाई, डॉमिनिका
20-24 जुलाई, ट्रिनिडाड
(सभी टेस्ट शाम साढ़े सात बजे से)
तीन मैच की वनडे सीरीज
पहला वनडे- 27 जुलाई, बारबडोस
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, बारबडोस
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, ट्रिनिडाड
(सभी वनडे शाम सात बजे से)
पांच मैच की टी20 सीरीज
पहला टी20- 3 अगस्त, ट्रिनिडाड
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, लॉडरहिल
पांचवां टी20- 13 अगस्त, लॉडरहिल
(सभी टी20 रात आठ बजे से)
ये भी पढ़ें
Sourav Ganguly Interview: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को ICC Trophy जीतने के लिए दिया 3 शब्दों का मंत्र, रोहित-द्रविड़ से कही खास बात
Sourav Ganguly Interview: ऋषभ पंत की सेहत पर सौरव गांगुली ने दी Exclusive जानकारी, बोले- उसकी जगह भरने में परेशान हो गए