टीम इंडिया (India vs West Indies) के कप्तान रोहित शर्मा के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 500वें मैच में दमदार पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन मैच में मजबूत स्थिति बना ली. भारत ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 288 रन बना लिए थे. जिसमें विराट कोहली 87 रन तो रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं. अब टीम इंडिया दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में ही शिकंजा कसना चाहेगी.
ADVERTISEMENT
रोहित और यशस्वी ने बनाया रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान में गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दमदार शरूआत दिलाई. रोहित और यशस्वी ने पहले मैच की तरह संभलकर पारी की शुरुआत की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को थका डाला. जिसका आलम यह रहा कि दोनों के बीच 31.4 ओवरों में 139 रनों की ओपनिंग साझेदारी हो चुकी थी. तभी डेब्यू मैच में 171 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी 74 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 57 रन बनाकर चलते बने. हालांकि तब तक यशस्वी और रोहित ने लगातार दो मैच में शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला.
पोर्ट ऑफ स्पेन में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्नरशिप (विदेशी टीम)
209 - ज्योफरी बॉयकॉट और डेनिस एमिस (इंग्लैंड, 1974)
191 - आर्थर मॉरिस और कॉलिन मैकडोनाल्ड (ऑस्ट्रेलिया, 1955)
139 - रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (भारत, 2023)
129 - माइकल एथर्टन और एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड, 1998)
123 - सादिक मोहम्मद और माजिद खान (पाकिस्तान, 1977)
लगातार शतकीय साझेदारी (भारत की सलामी जोड़ी)
3 - वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय (2008-09)
2- सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर (1973-74)
2- सुनील गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़ (1976)
2- सुनील गावस्कर और अरुण लाल (1982)
2- सदगोपन रमेश और देवांग गांधी (1999)
2- रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (2023)
कोहली ने खेली रिकॉर्ड पारी
यशस्वी के आउट होने के बाद नंबर तीन पर खेलने वाले शुभमन गिल फिर से रंग में नजर नहीं आए. गिल 12 गेंदों में दो चौके से 10 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद उपकप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 36 गेंदों में 8 रन ही बना सके. हालांकि रोहित शर्मा ने जरूर 143 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से 80 रन बनाए. लेकिन विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में एक छोर संभाले रखा और 161 गेंदों पर 8 चौके से 87 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. इस तरह वह 500वें मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के साथ जडेजा भी दिन के अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 84 गेंदों में 4 चौके से 36 रन बनाए हैं. जिससे भारत ने पहले दिन के अंत तक 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं. जडेजा और कोहली के बीच अबतक पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर 106 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन
34357- सचिन तेंदुलकर (भारत)
28016- कुमार संगकारा (श्रीलंका)
27483- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
25957- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
25548- विराट कोहली (भारत)
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन (नंबर-चार)
13492- सचिन तेंदुलकर (भारत)
9509- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
9033- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
7535- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
7097- विराट कोहली (भारत)
ये भी पढ़ें :-
यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी ठोककर किया करिश्मा, कर ली गावस्कर-गांगुली और द्रविड़ की बराबरी, रोहित शर्मा के साथ भी रचा इतिहास
18 साल की तूफानी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, कहा- इस्लाम के हिसाब से जीना चाहती हूं