रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही दोनों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब टी20 क्रिकेट में भारत के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है. जिम्बाब्वे दौरे से उस अध्याय की कहानी शुरू हुई. जहां भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.
ADVERTISEMENT
भारत ने चौथा टी20 मैच 10 विकेट से जीता. इस के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है. इस मुकाबलेक में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच 156 रन की अटूट पार्टनरशिप हुई. जायसवाल ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए. वहीं कप्तान गिल ने 39 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल और गिल की तुलना रोहित और कोहली से की गई, जिस पर उन्होंने बड़ा बयान है. जायसवाल ने कहा-
मुझे लगता है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया, वो अविश्वसनीय है और उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होना एक आशीर्वाद है. हम इस प्रक्रिया पर ध्यान फोकस करते हुए इसे मैच-दर-मैच और एक समय पर एक मैच के बारे में सोचने की कोशिश कर रहे हैं.
जायसवाल ने आगे कहा कि उन्हें रोहित और कोहली से बात करने से उन्हें काफी अनुभव मिला है. उन्होंने बताया कि रोहित और कोहली की गाइडनेंस से कैसे उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अनुभव हासिल करने में मदद मिली. उन्होंने कहा-
इससे भावनाओं को नियंत्रित करने और खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है, क्योंकि मैदान पर अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं और जब भी आप रोहित भाई या विराट भैया से बात करते हैं तो मुझे बहुत अनुभव मिलता है. उनसे बात करने और उनसे सीखने का आनंद मिलता है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT