भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर करते हुए 56 रन के बड़े अंतर से चौथा टी20 मैच जीत लिया. इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में हरमनप्रीत कौर की टीम ने 4-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने 16 गेंदों में महज 9 रन देकर 5 विकेट झटककर कमाल कर दिया. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 125 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम 7 विकेट पर 68 रन ही बना सकी और बड़े अंतर से मुकाबला गंवा दिया.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर की कमाल की पारी के दम पर भारत ने DLS के बाद निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन बनाए. हरमनप्रीत ने 26 गेंदों में 39 रन बनाए. उनके अलावा स्मृति मांधना ने 18 गेंदों में 22 रन, हेमलता ने 14 गेंदों में 22 रन और ऋचा घोष ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए. जवाब में उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. पहला विकेट बांग्लादेश ने 3.2 ओवर में मुर्शीदा खातून के रूप में 18 रन पर गंवा दिया था. इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई.
9 रन में बांग्लादेश के गिरे 5 विकेट
बांग्लादेश के अगले पांच विकेट महज 9 रन के भीतर गिर गए. 7.4 ओवर में बांग्लादेश को दिलारा अख्तर के रूप में 38 रन पर दूसरा झटका लगा. इसके बाद 7.6 ओवर में रुबिया हैदर, 8.1 ओवर में निगर सुल्ताना, 9.4 ओवर में ऋतु मोनी और 10.1 ओवर में शोरना अख्तर के विकेट गिर गया. 7.4 ओवर में बांग्लोदश का जो स्कोर 2-38 था, वो 16 गेंदों में 6-47 हो गया. इस बीच बांग्लादेश के खाते में 9 रन और जुड़ गए. इसके बाद शोरिफा और राबिया खान क्रीज पर टिकी, मगर 13.1 ओवर में राबिया भी आउट हो गई. शोरिफा 11 रन और नाहिदा 2 रन पर नाबाद रहीं.
दीप्ति शर्मा और आशा शोभना को दो दो सफलता मिली, जबकि पूजा वस्त्राकर और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली. भारत और बांग्लादेश के बीच 9 मई को सीरीज का 5वां और आखिरी मैच खेला जाएगा और भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप पर है.
ये भी पढ़ें-