आईपीएल 2024 के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी तिजोरी खोलकर पैसे लुटा डाले. दो करोड़ के बेस प्राइस वाले स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ की ऐतिहासिक रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. जिससे स्टार्क आईपीएल इतिहास में नीलामी के दौरान बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने. जिस पर अब केकेआर के हाल ही मेंटोर बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चुप्पी तोड़ दी है. गंभीर का मानना है कि स्टार्क सिर्फ गेंदबाजी में नहीं बल्कि वह गेंदबाजी यूनिट को लेकर आगे बढ़ने का मदद भी रखते हैं. हमारे लिए वह एक्स फैक्टर साबित होने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
स्टार्क का गंभीर ने बताया काम
केकेआर के मेंटोर पद पर काम करने वाले गंभीर ने स्टार्क को लेकर जियो सिनेमा से कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि वह एक्स फैक्टर खिलाड़ी है. वह एक ऐसा गेंदबाज है जो नई गेंद से गेंदबाज कर सकता है और डेथ ओवर्स में भी कमाल करता है. सबसे अहम बात तो ये है कि वह गेंदबाजी यूनिट की अगुआई भी कर सकता है. स्टार्क का टीम में होना हमारे घरेलू गेंदबाजों के लिए भी काफी फायदेमंद होगा. क्योंकि हमारे बाकी गेंदबाज भी काफी प्रतिभाशाली हैं और स्टार्क इन सभी रोल में खरे उतरेंगे.
स्टार्क के आने से गेंदबाजी हुई मजबूत
केकेआर को अपनी कप्तानी में साल 2012 और साल 2014 में आईपीएल चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान गंभीर अब फ्रेंचाइजी के मेंटोर बन चुके हैं. गंभीर ने आगे कहा कि हमारी गेंदबाजी में अब स्टार्क के होने से काफी विकल्प हो गए हैं. मुजीब उर रहमान, गस एटकिन्सन, सुनील नरेन्, वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और सुयश शर्मा के साथ-साथ चेतन सकारिया भी आ गए हैं. जिससे हम विभिन्न मैदानों में अलग-अलग कॉम्बिनेशन के हिसाब से सबको मौका दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
पिता बेचते हैं पान, नहीं थे ग्लव्स खरीदने के पैसे, छक्के बरसाकर दूर की गरीबी, IPL नीलामी में 5.80 करोड़ पाने वाला कौन है ये अनजान खिलाड़ी?
IPL 2024: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से क्यों हटाया? सामने आई मामले की पूरी कहानी
धोनी जैसे तेवर वाले 19 साल के लड़के को दिल्ली ने दिए 7.20 करोड़, पिता ने कहा - सौरव गांगुली ने 10 करोड़ का वादा…