IPL 2024: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2024 बेहद अहम होने वाला है. टीम इंडिया (Indian Team) की नजर टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 WC 2024) पर होगी जिसका आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. जून में ये टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस मेगा इवेंट से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज खेल ली है. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास कोई टी20 सीरीज नहीं है और खिलाड़ियों के पास सिर्फ आईपीएल ही है. भारतीय फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अब तक इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद जारी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
22 मार्च को खेला जा सकता है पहला मैच
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है. ये टूर्नामेंट 2 महीने से लंबे समय तक चलेगा और 26 मई को खत्म होगा. आखिरी बार साल 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव हुए थे. ऐसे में साल 2009 का सीजन साउथ अफ्रीका और 2014 एडिशन यूएई में खेला गया था. इसके बाद टूर्नामेंट की वापसी भारत में हो गई. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई इस बार पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित करवाएगी.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बीसीसीआई ने सभी क्रिकेट बोर्ड्स से कंफर्म कर लिया है कि उनके खिलाड़ी पूरी तरह आईपीएल के लिए उपलब्ध रहें. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि बेहद कम विदेशी खिलाड़ी ऐसे होंगे जो पूरा टूर्नामेंट खेलेंगे.
वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत भी 22 फरवरी से हो सकती है और ये 17 मार्च तक चलेगी. आईपीएल की शुरुआत इस टूर्नामेंट के खत्म होने के ठीक 5 दिन बाद ही होगी. वहीं आईपीएल अगर सही समय पर शुरू होता है तब टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ 5 दिन का समय बचेगा. भारत को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें: