IPL 2024 Auction में होने वाली गड़बड़ी पर अब पंजाब किंग्स ने अब दी सफाई, जानें क्या कहा ?

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने खुद से होने वाली गड़बड़ी के बाद अब मामले की पूरी सफाई दे डाली है.

Profile

SportsTak

IPL 2024 ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स  (फोटो - ट्विटर)

IPL 2024 ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स (फोटो - ट्विटर)

Highlights:

IPL 2024 ऑक्शन में गड़बड़ी पर पंजाब ने दी सफाई

पंजाब ने बताया किस शशांक सिंह को वह लेना चाहते थे

दुबई में मंगलवार 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से एक गड़बड़ी हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और वह शायद जिस खिलाड़ी को खरीदना चाहते थे. उसकी बजाए दूसरे खिलाड़ी पर बोली लगा बैठे और फिर उन्हें उसे शामिल करना पड़ा. लेकिन अब पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट ने ऑक्शन के दौरान इसी घटना पर सफाई दे डाली.

 

क्या था पूरा मामला ?


दरअसल, आईपीएल 2024 ऑक्शन के आखिर में जब एक्सलरेटेड राउंड के दौरान शशांक सिंह का नाम सामने आया. तब 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी पर सिर्फ पंजाब किंग्स ने बोली लगाई. जिसके बाद आईपीएल ऑक्शनियर मल्लिका सागर ने बाकी फ्रेंचाइजी से इस खिलाड़ी पर दिलचस्पी दिखाने को कहा लेकिन किसी की तरफ से कोई कॉल नहीं आने पर हैमर गिराते हुए मल्लिका ने शशांक के नाम पर अंतिम मुहर लगा डाली. इस दौरान पंजाब की टेबल पर बैठे दोनों मालिक नेस वाडिया और प्रीति जिंटा ने बताया कि वे दूसरे शशांक को लेना चाहते थे और गलती से उन्होंने इन्हें ले लिया. मल्लिका ने उनकी बात सुनने के बाद साफ किया कि अब हैमर गिर चुका है. ऐसे में शशांक वापस बोली में नहीं जा सकते. आईपीएल नीलामी में शशांक नाम के दो खिलाड़ी थे, जिसमें छत्तीसगढ़ के लिए खेलने वाले शशांक सिंह का नाम आने पर पंजाब ने कॉल किया. जबकि उनकी जगह वह 19 साल के शशांक सिंह को शायद लेना चाहते थे.

 

 

पंजाब किंग्स ने क्या कहा ?


इसी वीडियो और मामले पर पंजाब किंग्स ने अब प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि पंजाब से कोई गलती नहीं हुई है और वह उसी खिलाड़ी को टारगेट करके लेना चाहते थे, जिसका नाम सामने आया था. बस दो खिलाड़ियों का एक नाम होने की वजह से थोड़ी कन्फ्यूजन हो गई थी. हम अब शशांक सिंह का स्वागत करना चाहते हैं. 

 

पंजाब किंग्स की पूरी टीम (Punjab Kings Full Squad) :- शिखर धवन (कप्तान), हरप्रीत भाटिया, अथर्व ताइदे, प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, शिवम सिंह, ऋषि धवन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस , विद्वथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

धोनी जैसे तेवर वाले 19 साल के लड़के को दिल्ली ने दिए 7.20 करोड़, पिता ने कहा - सौरव गांगुली ने 10 करोड़ का वादा...
पिता बेचते हैं पान, नहीं थे ग्लव्स खरीदने के पैसे, छक्के बरसाकर दूर की गरीबी, IPL नीलामी में 5.80 करोड़ पाने वाला कौन है ये अनजान खिलाड़ी?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share