पिता बेचते हैं पान, नहीं थे ग्लव्स खरीदने के पैसे, छक्के बरसाकर दूर की गरीबी, IPL नीलामी में 5.80 करोड़ पाने वाला कौन है ये अनजान खिलाड़ी?

इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी (IPL 2024 Auction) में विदर्भ के शुभम दुबे (Shubham Dubey) को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया. 

Profile

SportsTak

शुभम दुबे

शुभम दुबे

Highlights:

IPL 2024 नीलामी में शुभम दुबे को मिले 5.80 करोड़

शुभम दुबे ने घरेलू क्रिकेट में बरसाए जमकर छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मंच जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों से सजा होता है. वहीं इस लीग में हर साल एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतते हैं. जिसके चलते आईपीएल अब भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स के लिए काफी अहम हो चला है. यही कारण है कि आईपीएल नीलामी में नाम आने और बिकने से भारतीय घरेलू खिलाड़ी फूले नहीं समाते, क्योंकि उन्हें जहां बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने को मिलता है. वहीं एक अच्छी रकम नीलामी में मिलने से उनके घर और परिवार की गरीबी भी दूर हो जाती है. कुछ इसी तरह की कहानी फिट बैठती है आईपीएल 2024 ऑक्शन में 5.80 करोड़ पाने वाले शुभम दुबे पर, जिनके पास एक समय ग्लव्स खरीदने तक के पासे नहीं थे. लेकिन घरेलू क्रिकेट में छक्के बरसाकर आईपीएल में करोड़पति बनते हुए अब उन्होंने गरीबी दूर कर डाली है.

 

पिता बेचते हैं पान 


शुभम दुबे नागपुर के रहने वाले हैं और विदर्भ की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उनके पिता नागपुर में ही पान बेचने का काम करते हैं. मंगलवार की शाम आईपीएल नीलामी के दौरान जब 20 लाख के बेस प्राइस वाले शुभम को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ 80 लाख की मोटी रकम से अपनी टीम शामिल किया. उसके बाद से ही शुभम के परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. शुभम ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि ये काफी शानदार एहसास है और मुझे शायद इस सीजन सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. मुझे नीलामी में चुने जाने की उम्मीद थी लेकिन सच कहूं तो इतनी बड़ी रकम की उम्मीद मैंने नहीं की थी.

 

शुभम को याद आए संघर्ष के दिन 


शुभम ने नीलामी में करोडपति बनने के बाद अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया. जब उनके पास ग्लव्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे. इस दौरान स्वर्गीय मेंटोर सुदीप जायसवाल को भी उन्होंने याद किया. जिन्होंने गरीबी के दिनों में शुभम की काफी मदद की थी. शुभम ने आगे कहा कि एक समय हमारी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी और मेरे पास एक ग्लव्स खरीदने तक का पैसा नहीं था. उन्होंने (सुदीप) मुझे एक नया बल्ला और पूरी किट दी थी. इसके बाद अंडर-19, अंडर-23 और 'ए' डिवीजन की टीम में मुझे खेलने का मौका दिया. जिससे आज मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से ही हूं. सुदीप एक वकील थे और आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों की मदद करते थे बशर्ते उसमे टैलेंट होना चाहिए. कोविड-19 के कारण सुदीप का साल 2021 में निधन हो गया था.  

 

 

शुभम का प्रदर्शन 


27 साल के बायें हाथ के बल्लेबाज शुभम दुबे ने सात टी20 मैचों में 187 से अधिक की स्ट्राइकरेट और 74 की दमदार औसत के साथ 222 रन बनाए थे. जबकि इस दौरान शुभम के बल्ले से 10 चौके तो 18 छक्के निकले थे. इतना ही नहीं विदर्भ के लिए टी20 क्रिकेट में 18 गेंदों पर सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का संयुक्त रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हैं. शुभम विदर्भ के लिए अभी तक 20 टी20 मैचों की 19 पारियों में 485 रन ठोक चुके हैं, जबकि कुल 30 छक्के बरसा चुके हैं. अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन में वह किस तरह अपने बल्ले से कमाल करते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से क्यों हटाया? सामने आई मामले की पूरी कहानी
धोनी जैसे तेवर वाले 19 साल के लड़के को दिल्ली ने दिए 7.20 करोड़, पिता ने कहा - सौरव गांगुली ने 10 करोड़ का वादा…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share