IPL 2024: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से क्यों हटाया? सामने आई मामले की पूरी कहानी

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से कप्तानी में बदलाव किया. रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को जिम्मेदारी दी गई. जानिए यह फैसला क्यों लिया गया.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के साथ सबसे कामयाब कप्तान हैं.

रोहित शर्मा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के साथ सबसे कामयाब कप्तान हैं.

Highlights:

हार्दिक पंड्या ने 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल करियर शुरू किया था.रोहित शर्मा ने 10 साल में दो बार मुंबई को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जिताई.

मुंबई इंडियंस के ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट प्रमुख महेला जयवर्धने ने माना कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला कठिन था लेकिन भविष्य को देखते हुए यह जरूरी भी था. हार्दिक को मुंबई ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. फिर वे गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन गए. यहां दो सीजन कप्तानी की और टीम को दोनों बार फाइनल पहुंचाया. एक बार गुजरात को आईपीएल चैंपियन भी बनाया. लेकिन अब ट्रेड के जरिए वह फिर से मुंबई का हिस्सा बन गए. यहां उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान बना दिया. इस फैसले की टीम के प्रशंसकों ने काफी आलोचना की है. सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस लगातार हमले झेल रही है.

 

जयवर्धने ने कहा कि रोहित से कप्तानी लेना मुश्किल कदम था और इसके चलते फैंस का गुस्सा होना समझ आता है. लेकिन टीम हित में ऐसा करना होता है. आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान जियो सिनेमा से कहा, ‘यह कठिन फैसला था. यह जज्बाती फैसला था. प्रशंसकों की प्रतिक्रिया आना लाजमी है. लेकिन टीम को ऐसे फैसले लेने होते हैं.’

 

हार्दिक को क्यों बनाया गया कप्तान

 

श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा कि सार्थक बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया. उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा खिताब के लिए खेलना चाहते हैं. अपनी विरासत तैयार करना चाहते हैं. लोगों को लग रहा होगा कि हमने जल्दबाजी की है लेकिन हमें यह फैसला लेना ही था. हार्दिक काफी समय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा है. इसमें कुछ नया नहीं है. हमें पता है कि वह क्या कर सकता है. यह गुजरात टाइटंस की कप्तानी से अलग अनुभव होगा. उसके लिए यह उस अनुभव के आधार पर आगे बढ़ने का मौका है. रोहित का अगली पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए टीम में होना काफी महत्वपूर्ण है. वह शानदार कप्तान रहा है. मैंने उसके साथ करीब से काम किया है. वह मुंबई इंडियंस की विरासत का हिस्सा है.’

 

जयवर्धने ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया जिन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़कर सीनियर बल्लेबाज के रूप में खेला और युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शक रहे. उन्होंने कहा, ‘सचिन ने युवाओं के साथ खेला. उन्होंने किसी और को कप्तानी सौंपी और यह सुनिश्चित किया कि मुंबई इंडियंस सही दिशा में जा रही है. यह उसी तरह है.’

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: आशीष नेहरा ने हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बयां की सच्चाई, बोले- उसकी इच्छा...

IPL Auction में पंजाब किंग्स ने खरीदा गलत खिलाड़ी, वापस करने लगे तो मुंह की खाई, देखिए Video

IPL में खेलेगा पहला आदिवासी क्रिकेटर, धोनी की तरह करता है विस्फोटक बल्लेबाजी, जानें कौन हैं गुजरात में 3.60 करोड़ में शामिल होने वाले रॉबिन मिंज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share