DC vs LSG: केएल राहुल ने हार के बाद बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा, पिच को कोसा, कहा- पूरे सीजन हमारे खिलाड़ियों ने...

Kl Rahul Angry: मैच के बाद केएल राहुल ने बल्लेबाजों को कोसा और कहा कि पूरे सीजन हमारी यही गलती रही है कि हमारे बल्लेबाजों ने पावरप्ले का पूरी तरह फायदा नहीं उठाया है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

हार के बाद निराश केएल राहुल

हार के बाद निराश केएल राहुल

Story Highlights:

Kl Rahul Angry: दिल्ली ने लखनऊ को हरा दिया है

Kl Rahul Angry: लखनऊ की टीम तकरीबन प्लेऑफ से बाहर है

Kl Rahul Angry: दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स रेस से तकरीबन बाहर है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने लखनऊ को 19 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद अब दिल्ली की टीम को प्लेऑफ्स के लिए खुद के नेट रन रेट और दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स के अर्धशतकों की बदौलत टीम 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 208 रन पर पहुंचने में कामयाब रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा टीम सिर्फ 189 रन ही बना पाई.

 

बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा


हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाजों पर जमकर गुस्सा निकाला. पोस्ट मैच के दौरान केएल राहुल ने कहा कि, मुझे लगा कि पूरे 40 ओवर विकेट एक जैसी ही रही. जब हमने पहले ओवर में जेक को आउट किया तब हमने अच्छी शुरुआत कर दी थी. लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाजों ने अटैक करना नहीं छोड़ा. मुझे लगा था कि 200 के ऊपर का स्कोर हम चेज कर सकते हैं. लेकिन हमारी सबसे बड़ी दिक्कत पूरे सीजन में यही रही कि हम पावरप्ले में लगातार विकेट गंवाते रहे हैं.

 

बता दें कि दिल्ली की टीम भले ही जीत गई है लेकिन टीम इस जीत से खुश नहीं होगी क्योंकि एक समय दिल्ली ने लखनऊ के 4 बल्लेबाजों को 44 रन पर ढेर कर दिया था और वो भी 5वें ओवर में. लेकिन दिल्ली को जो पाइंट्स चाहिए थे वो मिल गए हैं. दिल्ली के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. ऐसे में टीम को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. अगर टीम को प्लेऑफ खेलना है तो दूसरी टीमों को हराना होगा खासकर सनराइजर्स हैदराबाद को. हैदराबाद की टीम पाइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे पायदान पर है. और टीम के पास दो मुकाबले हैं. वहीं दिल्ली की टीम पांचवें पायदान पर है. आरसीबी छठे पर है. लेकिन दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ्स में जगह पक्की कर ली है.

 

लखनऊ की टीम नंबर 7 पर है और टीम का नेट रन रेट -0.787 है जो सभी टीमों की तुलना में दूसरा सबसे खराब है. ऐसे में केकेआर और राजस्थान की टीम ने ऑफिशियल तौर पर प्लेऑफ्स में जगह बना ली है. 

 

ये भी पढ़ें:

Rahul- Goenka: पहले डांट और अब ताली, एक हफ्ते के भीतर बदल गया संजीव गोयनका का बर्ताव, केएल राहुल के लिए कुर्सी से खड़े होकर दी शाबाशी, VIDEO

Team India Coach: जस्टिन लैंगर नहीं इस आईपीएल टीम के हेड कोच को टीम इंडिया में लाना चाहती है BCCI! जीत चुका है IPL ट्रॉफी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भारतीय फैंस के सामने रखी डिमांड, कहा- पहनना होगा इस रंग का कपड़ा तो हाथ में रखें ये उपकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share