आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को खेला जाएगा. दोनों टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी. दिल्ली ने राजस्थान ने खिलाफ 2022 के बाद एक भी मैच नहीं जीता हैं. इस सीजन भी दिल्ली-राजस्थान के बीच हुए पिछले मैच में राजस्थान ने 12 रनों से मैच जीत लिया था. आईपीएल पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स छठे नंबर पर है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर. मगर राजस्थान की नजर दिल्ली को हराकर टॉप पर आने की है. वहीं दिल्ली राजस्थान को हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बचाने रखना चाहेगी.
ADVERTISEMENT
DC vs RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड:
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ओवरऑल कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने 15 मैच जीते है तो वहीं दिल्ली ने 13 मैच जीते हैं. अगर अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड देखा जाए तो आंकड़े काफी अलग है. इस मैदान पर सीधे तौर पर दिल्ली का राजस्थान पर एकतरफा दबदबा है. 8 मैचों में दिल्ली ने 5 मैच जीते है तो वहीं राजस्थान सिर्फ 3 मैच जीत पाई हैं.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच IPL 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मैच सात मई को शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस एप पर होगी ?
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free Online Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया की T20 World Cup जर्सी का ऐलान, तिरंगे से सजकर इस अंदाज में आएगी नजर, देखिए Video
Uganda T20 World Cup Squad: जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने वाले देश की स्क्वॉड का ऐलान, पुजारा के साथी और 43 साल के खिलाड़ी को मिली जगह
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : विराट कोहली के लिए अभी से जाल बुन रहा पाकिस्तान, बाबर आजम ने कहा - उनके खिलाफ प्लानिंग...
ADVERTISEMENT