पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटॉर की भूमिका में नज़र आएंगे. वे इस टीम के कप्तान रह चुके हैं और तब 2012 व 2014 में टीम चैंपियन बनी थी. भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले गंभीर ने आईपीएल के आगाज से पहले बताया कि उनके हिसाब से कौन सबसे बड़ा टीम प्लेयर है. उन्होंने किसी भारतीय के बजाए एक विदेशी खिलाड़ी का नाम लिया. दिलचस्प बात है कि यह विदेशी खिलाड़ी एसोसिएट देश से आता है और आईपीएल में केकेआर की ओर से खेल चुका है.
ADVERTISEMENT
गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के एक इवेंट में कहा कि जिन भी खिलाड़ियों के साथ वे खेले हैं उनमें सबसे अच्छा टीम मैन रयान टेन डसखाटे हैं. डसखाटे नेदरलैंड्स के क्रिकेटर हैं. वे 2011 वर्ल्ड कप खेले थे और आईपीएल में केकेआर का हिस्सा भी रहे हैं. गंभीर ने डसखाटे को सबसे बड़ा टीम मैन बताते हुए कहा कि उन्होंने उनसे ज्यादा निस्वार्थ खिलाड़ी नहीं देखा.
गंभीर ने डसखाटे की तारीफ में क्या कहा
गौतम गंभीर ने कहा,
जब मैं निस्वार्थता की बात करता हूं तो मेरे खेले हुए खिलाड़ियों में सबसे निस्वार्थ इंसान जिसके लिए मैं गोली खा सकता हूं, जिसके लिए जान का बाजी लगा सकता हूं... 2011 में केकेआर कप्तान के तौर पर मेरा पहला मैच था, तब हमारे चार ही विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध थे. इस शख्स का 50 ओवर वर्ल्ड कप शानदरा रहा था. हम उस मैच में तीन ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेले. वह उस मैच में पानी पिला रहा था और उसके चेहरे पर कोई निराशा नहीं थी. उसने मुझे निस्वार्थता सिखाई- रयान टेन डसखाटे. इन लोगों ने मुझे लीडर बनना सिखाया.
गंभीर-डसखाटे फिर एक साथ
गंभीर और डसखाटे अभी एक बार फिर से केकेआर में एक साथ हैं. गंभीर जहां मेंटॉर हैं तो डच दिग्गज केकेआर के फील्डिंग कोच हैं. उन्होंने 33 वनडे इंटरनेशनल और 24 टी20 इंटरनेशनल खेले. इनमें कुल 2074 रन बनाए और 68 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें
Exclusive: टीम इंडिया को T20 World Cup से पहले मिलेगा नया सेलेक्टर, इन 3 धुरंधरों ने ठोका दावा
IPL में किसने लिया सबसे पहला विकेट, किसने ठोका पहला छक्का, सर्वप्रथम कब हुआ सुपर ओवर, जानें हर मामले में किस क्रिकेटर का नाम रहा सबसे आगे
IPL 2024 : सूर्यकुमार यादव की जगह मुंबई इंडियंस की Playing XI में किसकी होगी एंट्री? सबसे आगे ये धुरंधर