IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रैक्टिस सेशन में इस वजह से आई बाधा, गौतम गंभीर ने पिच को परखने में बिताया समय

आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. इस पर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला गया था. इस पर स्पिनर्स को मदद मिलती है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर आईपीएल 2024 फाइनल में पहुंची है.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर आईपीएल 2024 फाइनल में पहुंची है.

Story Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 फाइनल 26 मई को है.

आईपीएल 2024 फाइनल से एक दिन पहले चेन्नई में बारिश ने दखल डाला.

आईपीएल 2024 फाइनल से ठीक पहले बारिश ने चेन्नई में भी दखल डाला. 25 मई को अचानक से बारिश आई और इसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के आखिरी प्रैक्टिस सेशन में बाधा आई. खिलाड़ियों को प्रैक्टिस छोड़कर भागना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने खिताबी मुकाबले से पहले आराम किया. वहीं केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने सुबह दिल्ली में वोट डाला और शाम तक चेन्नई पहुंच गए. उन्होंने फाइनल के लिए इस्तेमाल होने वाली पिच को गहराई से देखा. आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा.

 

केकेआर के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए जैसे ही एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंचे और वॉर्म अप करने लगे वैसे ही बारिश शुरू हो गई. ऐसे में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और इंडोर प्रैक्टिस के लिए जाना पड़ा. इस दौरान एकबारगी तेज बारिश आई. ग्रांउड्समैन ने फौरन पिचेज को कवर किया. बाद में ग्राउंड को भी ढक दिया गया. आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. इस पर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला गया था. इस पर स्पिनर्स को मदद मिलती है.

 

गंभीर ने लिया पिच का जायजा

 

केकेआर के मेंटॉर गंभीर ने मैच से एक दिन पहले पिच को गौर से परखा. उन्होंने हेड कोच चंद्रकांत पंडित और बॉलिंग कोच भरत अरुण के साथ मिलकर पिच की जांच-परख में अच्छा-खासा समय बिताया. चेन्नई में हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा क्वालिफायर मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था. वहां पर भी स्पिनर्स कारगर रहे थे और स्लो बाउंसर ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.

 

आईपीएल फाइनल पर बारिश का साया

 

आईपीएल 2024 फाइनल के दिन बारिश की बात करें तो बारिश को लेकर कोई आधिकारिक अनुमान नहीं है. हालांकि दिनभर बादल छाए रहने और नमी रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में उठे रेमाल चक्रवात की वजह से हल्की बारिश की आशंका है. लेकिन यह तय नहीं है कि बारिश का खलल कब पड़ेगा. वैसे बारिश की वजह से अगर मैच पर विपरीत असर पड़ता है तो फाइनल रिजर्व डे में जा सकता है. 
 

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने IPL Final 2024 से पहले बीसीसीआई को लताड़ा, कहा- मैंने अपनी परेशानी बताई थी, मगर कोई नहीं समझा

RCB ने IPL 2024 से पहले की बड़ी गलती, जिस खिलाड़ी को ट्रेड के जरिए बाहर किया उसी ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाया फाइनल का टिकट

भारत में वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का घर में क्‍यों नहीं हुआ भव्‍य स्‍वागत? पैट कमिंस ने 188 दिन बाद बताई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share