IPL 2024 New Rules: 1 ओवर में 2 बाउंसर, स्मार्ट रिप्ले की एंट्री लेकिन ICC के ये दो नियम आईपीएल में नहीं होंगे लागू

IPL 2024 new Rules: बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 को रोचक बनाने के लिए कुछ नए नियम लागू किए हैं. वहीं आईसीसी के कुछ रूल्स को इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया.

Profile

Shakti Shekhawat

आईपीएल 2024 को नए नियम रोचक बना सकते हैं.

आईपीएल 2024 को नए नियम रोचक बना सकते हैं.

Highlights:

IPL 2024 में एक ओवर में गेंदबाज दो बाउंसर फेंक सकेंगे.

टी20 इंटरनेशनल में आईसीसी एक ओवर में एक ही बाउंसर की परमिशन देती है.

IPL 2024 New Rules: आईपीएल 2024 में कुछ नए नियम देखने को मिलेंगे. खेल को रोचक बनाने के लिए बीसीसीआई ने दो नए नियमों को आईपीएल प्लेइंग कंडीशन में शामिल किया है. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में चल रहे कुछ नियम इस टूर्नामेंट में लागू नहीं होंगे. ऐसे में अधिकारियों और दर्शकों को आईपीएल मैचों के दौरान नियमों को लेकर सावधान रहना होगा. बीसीसीआई ने पिछले दिनों आईपीएल प्लेइंग कंडीशन जारी की और इसमें बताया गया कि कौनसे नियम यहां लागू होंगे और कौनसे नहीं. आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. 

 

एक ओवर में दो बाउंसर


बीसीसीआई ने पहली बार आईपीएल में एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की परमिशन दी है. अभी तक एक ओवर में एक बाउंसर ही फेंकने की अनुमति थी. भारतीय बोर्ड ने अपने घरेलू सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो बाउंसर की अनुमति दी थी. अब इसे आईपीएल के लिए भी जारी किया. इससे बल्लेबाजों के लिए आईपीएल में तेज गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल होने वाला है. जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज दो बाउंसर से बल्लेबाजों का जीना मुहाल कर सकते हैं. दिलचस्प बात है कि टी20 इंटरनेशनल में एक ही शॉर्ट बॉल फेंकी जा सकती है लेकिन टेस्ट और वनडे में दो बाउंसर फेंक सकते हैं.

 

स्टंपिंग की अपील पर कैच आउट होगा चैक


बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में स्टंपिंग की अपील पर कैच को चैक करने की परंपरा जारी रखी है. स्टंपिंग की अपील पर मैदानी अंपायर के कहने पर थर्ड अंपायर जांच करता है. इससे फील्डिंग टीम डीआरएस बचा लेती है. आईसीसी ने हाल ही में स्टंपिंग पर कैच को चैक करने से मना कर दिया था. लेकिन आईपीएल में यह नियम लागू नहीं होगा और पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी. बीसीसीआई का मानना है कि स्टंपिंग से पहले कैच की जांच नहीं करना गलत होगा.

 

वाइड और नो बॉल पर रहेगा रिव्यू


बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में वाइड और नो बॉल देने या नहीं देने पर रिव्यू जारी रखा है. यह नियम पिछले सीजन में लागू किया गया था और इससे काफी अंतर देखने को मिला था.

 

स्टॉप क्लॉक का नियम नहीं


आईपीएल 2024 में स्टॉप क्लॉक नियम लागू नहीं किया गया है. इसके तहत ओवर खत्म होते ही अंपायर्स स्टॉप क्लॉक चालू करते हैं और दो ओवर्स के बीच लगने वाले समय को देखते हैं. अगर फील्डिंग टीम ज्यादा समय लेती है और स्लो ओवर रेट होने पर आखिरी ओवर्स में उसे 30 गज के बाहर से फील्डिंग हटाने पड़ते हैं. लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं होगा.

 

स्मार्ट रिप्ले सिस्टम


डीआरएस के दौरान सही फैसले लेने के लिए आईपीएल 2024 के दौरान बीसीसीआई ने स्मार्ट रिप्ले सिस्टम लागू किया है. इसके तहत टीवी अंपायर को दो हॉक आई ऑपरेटर्स के इनपुट सीधे मिलेंगे. ये ऑपरेटर अंपायर के साथ एक ही कमरे में बैठे रहेंगे. नए सिस्टम में टीवी ब्रॉडकास्टर डायरेक्टर की कोई भूमिका नहीं होगी. ऐसे में अंपायर सीधे ऑपरेटर्स से विजुअल्स मांगेगा और उसके आधार पर फैसला लेगा.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Opening Ceremony: अक्षय कुमार से लेकर एआर रहमान तक, ये चार सुपरस्टार आईपीएल का करेंगे रंगारंग आगाज
एमएस धोनी बिजनेस में भी सुपरहिट, इन 15 कंपनियों में लगा रखा है पैसा, खेती से लेकर होटल, जिम से ड्रोन तक, देखिए पूरी लिस्ट
यशस्वी जायसवाल के शॉट्स से चोटिल हो रहा राजस्थान रॉयल्स का सपोर्ट स्टाफ, चार के कंधे उतरे, अस्पताल भेजे गए, संजू सैमसन का बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share