IPL 2024 Purple and Orange Cap : विराट कोहली 500 रन के साथ ऑरेंज कैप में नंबर वन, पथिराना की पर्पल कैप की रेस में एंट्री

IPL 2024 Purple and Orange Cap: विराट कोहली आईपीएल 2024 में 500 रन के मार्क तक पहुंचने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए है. ऑरेंज कैप पर उनका कब्‍जा बरकरार है. 

Profile

किरण सिंह

विराट कोहली के आईपीएल 2024 में 500 रन पूरे हो गए हैं

विराट कोहली के आईपीएल 2024 में 500 रन पूरे हो गए हैं

Highlights:

IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली का 500 रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्‍जा बरकरार

IPL 2024 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव

IPL 2024 Purple and Orange Cap:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में 500 रन के मार्क तक पहुंचने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ कोहली का ऑरेंज कैप की रेस में दबदबा बरकरार है. आईपीएल के इस सीजन के 45वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नॉटआउट 70 रन ठोककर उन्‍होंने अपनी टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी. इसके बाद आईपीएल के 46वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 98 रन ठोककर ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. गायकवाड़ के अलावा इस 400 रन के मार्क को पार करने वाले एक और बल्‍लेबाज साई सुदर्शन हैं, जो तीसरे नंबर पर हैं.

 

ऑरेंज कैप के दावेदार टॉप-5 बल्लेबाज-


                      

बल्लेबाजटीममैचरन
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10500
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स9447
साई सुदर्शनगुजरात टाइटंस10 418
संजू सैमसनराजस्थान9385
केएल राहुललखनऊ9378

 

 

पथिराना की पर्पल कैप की रेस में एंट्री

आईपीएल के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करने वाले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मथीशा पथिराना की पर्पल कैप की रेस में एंट्री हो गई है. पथिराना के दम पर चेन्‍नई ने हैदराबाद को 78 रन से हराया. उन्‍होंने 2 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए.  6 मैचों में कुल 13 विकेट के साथ पथिराना चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं चेन्‍नई  के मुस्‍तफिजर रहमान भी टॉप 5 में फिर एंट्री हो गई है. हैदराबाद के खिलाफ रहमान ने 2.5 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए थे. इसी के साथ 8 मैचों में उनके कुल 14 विकेट हो गए हैं और जसप्रीत बुमराह‍ के बाद दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर हर्षल पटेल हैं. तीनों के नाम 14 14 विकेट है, मगर बुमराह का 17.07 का औसत रहमान के 21.14 और पटेल के 23.28 के औसत से बेहतर है.


पर्पल कैप के लिए टॉप-5 गेंदबाज :-

 

गेंदबाजटीममैचविकेट
जसप्रीत बुमराह   मुंबई इंडियंस14
मुस्‍तफिजुर रहमानचेन्‍नई814
हर्षल पटेलपंजाब किंग्स14
मथीशा पथिरानाचेन्‍नई   613 
टी नटराजनहैदराबाद 713

ये भी पढ़ें-
 IPL Backstage: सोनी से लेकर स्टार स्पोर्टस तक, 16 साल में 3 बार बदले मीडिया राइट्स, 8200 करोड़ से अब 48 हजार करोड़ तक पहुंची कीमत

IPL 2024: 'विराट कोहली का खौफ गेंदबाजों में खत्‍म हो गया, उन्‍हें फिर डर पैदा करना होगा', RCB के स्‍टार पर सहवाग का बड़ा बयान

T20 World Cup 2024: आईपीएल के बीच वर्ल्‍ड कप के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, इस दिन भरेगी उड़ान, तारीख आई सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share