KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम में आया धाकड़ बल्लेबाज, कोलकाता में दो बदलाव, देखिए Playing XI

KKR vs DC IPL 2024: केकेआर और दिल्ली के बीच आईपीएल में अभी तक 33 मुकाबले खेले गए हैं और कोलकाता मामूली अंतर से आगे हैं. उसने 17 बार दिल्ली को हराया है तो 15 बार हार मिली है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला करते थे.

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला करते थे.

Story Highlights:

KKR vs DC के मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह दूसरे नंबर पर जगह पक्की कर लेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स को एक बार हराया है.

KKR vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है. इसमें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. पृथ्वी शॉ वापस आ गए हैं. वे पिछले मैच में इंजरी के चलते बाहर थे. उनके आने से कुमार कुशाग्र बाहर गए हैं. कोलकाता ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं. मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा की वापसी हुई है.

 

KKR vs DC IPL 2024 Scorecard

 

कोलकाता ने इस सीजन अच्छा खेल दिखाया है और आठ में से पांच जीते है. वह 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. हालांकि टीम को पिछले मैच में घर पर पंजाब किंग्स के हाथों अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी. 261 रन बनाने के बाद भी उसे आठ विकेट के हार मिली थी. दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए अब रफ्तार पकड़ी है. टीम 10 में से पांच मुकाबले जीत चुकी है और छठे नंबर पर है. केकेआर के खिलाफ जीत उसे अंक तालिका में दूसरे पायदान पर ले जाएगी

 

 

KKR vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

केकेआर और दिल्ली के बीच आईपीएल में अभी तक 33 मुकाबले खेले गए हैं और कोलकाता मामूली अंतर से आगे हैं. उसने 17 बार दिल्ली को हराया है तो 15 बार हार मिली है. इस सीजन में जब दोनों पहले भिड़े थे तब कोलकाता ने बाजी मारी थी. उस मैच में उसने पहले बैटिंग कर सात विकेट पर 272 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टम 166 रन पर ही सिमट गई थी.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन


श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा.

 

इंपेक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज.

 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन


ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), जैक फ्रेजर मेक्गर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख सलाम, खलील अहमद, लिजाड विलियम्स.

 

इंपेक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की उप- कप्तानी, IPL में वापसी करने वाले घातक बल्लेबाज को मिलेगी जिम्मेदारी
बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share