कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद, आईपीएल 2024 की दो सबसे बेहतरीन टीम, जिनके बीच 26 मई को खिताबी टक्कर होगी. कोलकाता की नजर तीसरे खिताब पर है तो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान पैट कमिंस की नजर लय में लौटी सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी बार चैंपियन बनाने पर है. कोलकाता ने 2012 और 2014 में तो हैदराबाद ने 2016 में खिताब जीता था.
ADVERTISEMENT
कोलकाता जीत के विजय रथ पर सवार
केकेआर ने लीग स्टेज में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री की थी. जिसके बाद पहले क्वालिफायर मैच में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं हैदराबाद ने दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर की विजेता राजस्थान को हराकर फाइनल में एंट्री की. लीग स्टेज में कोलकाता 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, तो हैदराबाद 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रही.
KKR vs SRH का हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ओवरऑल कुल 27 मुकाबलें खेले गए. इसमें कोलकाता ने हैदराबाद पर अपनी धाक बनाई है. केकेआर ने 18 मैच जीते तो हैदराबाद ने 9 मैच अपनी झोली में डाले. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच खेला है जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 10 रनों से हराया था. चेपॉक में अभी तक खेले गए 84 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 164 से अधिक रहा है और सबसे बड़ा स्कोर 246 रनों का रहा है. पिच से स्पिन गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन खेले गए दोनों मैच कोलकाता ने जीते.
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासन , एडेन मार्करम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच IPL 2024 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मैच 26 मई को शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के मैच का टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस एप पर होगी ?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free Online Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT