KKR vs SRH IPL Final: कोलकाता नाइट राइडर्स की चतुराई के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की दिलेरी की परीक्षा, कमिंस-अय्यर के पास कामयाबी का शिखर छूने का मौका

KKR vs SRH IPL Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो तो सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार आईपीएल खिताब जीता है, दोनों को विजेता बने काफी समय हो चुका है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस के पास आईपीएल विजेता कप्तान बनने का मौका है.

श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस के पास आईपीएल विजेता कप्तान बनने का मौका है.

Story Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024 में दो बार हैदराबाद को हराया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है.

KKR vs SRH IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 के फाइनल में दो ऐसी टीमों का सामना होगा जिन्होंने टी20 क्रिकेट की नई परिभाषा तैयार की है और खेल को अलग स्तर पर पहुंचा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद, दोनों ने ही इस सीजन जबरदस्त खेल दिखाया है. दो बार की विजेता केकेआर ने जहां आक्रामक क्रिकेट के साथ ही कुशल रणनीति के उदाहरण पेश किए हैं तो हैदराबाद ने धमाकेदार क्रिकेट खेलकर टी20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया. अब दोनों चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में विजेता बनने के मकसद से उतरेंगी. इस दौरान दोनों का खेल फैंस के पैसावसूल साबित हो सकता है.

 

आम तौर पर खेल में मुकाबले कप्तानों और उनकी टीमों के बीच होते हैं लेकिन यह आईपीएल फाइनल दीगर है. इसमें एक तरफ ‘कोरबो, लोड़बो, जीतबो’ की सोच रखने वाले गंभीर का दिमाग है तो दूसरी तरफ एक ऐसा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान है जिसने टीम को विजेताओं वाले तेवर दिए हैं. एक दशक पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कमिंस छह महीने के भीतर वनडे विश्व कप, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज जीतने वाले कप्तान बनेंगे. अब अगर वह सनराइजर्स को आईपीएल खिताब भी दिला देते हैं तो यह सोने पे सुहागा होगा.

 

केकेआर का पलड़ा है भारी

 

दोनों टीमों की टक्कर पहले क्वालीफायर में हुई थी जिसमें केकेआर ने सनराजइर्स को उम्दा गेंदबाजी के दम पर हराया था. केकेआर ने पिछली बार चेन्नई में 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल खेला था जिसमें बतौर कप्तान गंभीर ने खिताबी जीत दर्ज की थी. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने फिर 2014 में खिताब जीता और अब वह बतौर मेंटॉर भी इसी टीम को खिताब दिलाने की दहलीज पर हैं. वह भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के सबसे प्रबल दावेदार भी है और आईपीएल खिताब से उनका दावा और पुख्ता होगा.

 

KKR-SRH के सितारों की फौज

 

टीमों की तुलना करें तो केकेआर के पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, श्रेयस और वेंकटेश अय्यर जैसे मैच विनर के साथ नीतीश और हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसा स्पिनर है.

दूसरी तरफ सनराइजर्स के लिए घरेलू क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और नीतिश रेड्डी के अलावा भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रॉयल्स को कठिन पिच पर 36 रन से हराने के बाद सनराइजर्स का मनोबल बढ़ा है लेकिन चेपॉक का विकेट वरुण (20 विकेट) और नरेन (16 विकेट) के अनुकूल होगा जो इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं.

 

सनराइजर्स के स्पिनर अभिषेक और शाहबाज अहमद ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासन के अलावा अभिषेक, राहुल त्रिपाठी और रेड्डी को रन बनाने होंगे. केकेआर के युवा तेज गेंदबाज हर्षित और वैभव अरोड़ा को हेड के बल्ले को खामोश रखना होगा जो अभी तक 567 रन बना चुके हैं.

 

इस आईपीएल फाइनल में टी20 विश्व कप की भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं है. केकेआर के रिंकू सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं. इससे साबित होता है कि आईपीएल वे ही टीमें जीतती हैं जिनके खिलाड़ियों के पास कोई ‘ऑरेंज’ या ‘पर्पल’ कैप नहीं होती बल्कि गंभीर और कमिंस जैसे मार्गदर्शकों से उन्हें विजेताओं वाले तेवर मिलते हैं.

टीमें

 

कोलकाता नाइट राइडर्स 

 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन साकरिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर.

 

सनराइजर्स हैदराबाद

 

पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्करम, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसन, मयंक अग्रवाल.

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली क्यों रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों के साथ T20 World Cup के लिए नहीं गए? सामने आई बड़ी वजह

श्रेयस अय्यर ने IPL Final 2024 से पहले बीसीसीआई को लताड़ा, कहा- मैंने अपनी परेशानी बताई थी, मगर कोई नहीं समझा

RCB ने IPL 2024 से पहले की बड़ी गलती, जिस खिलाड़ी को ट्रेड के जरिए बाहर किया उसी ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाया फाइनल का टिकट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share