सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार खेल दिखाया और तूफानी बैटिंग से कई रिकॉर्ड बनाए. लेकिन फाइनल में कोलकाता नाइट राइ़डर्स के खिलाफ टीम ने औसत प्रदर्शन किया और आठ विकेट की शर्मनाक हार मिली. नतीजा रहा कि 2016 के बाद पहली बार खिताब जीतने का मौका हाथ से निकल गया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस मैच के बाद निराश दिखे. उन्होंने कहा कि उनकी टीम हर मामले में केकेआर से पीछे रह गई.
ADVERTISEMENT
कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने 2018 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाजों के होते हुए लग रहा था कि टीम फाइनल में केकेआर के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कमिंस ने मैच के बाद कहा,
मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार बॉलिंग की. निश्चित रूप से आज की रात यह काफी नहीं था. हम पीछे छूट गए. उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया. अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले की तरह ही हुआ. यह मुश्किल विकेट था. लगा नहीं था कि 200 प्लस रन बन सकते हैं. 160 रन बनते तो हमारे पास मौका होता.
कमिंस ने बैटिंग डिपार्टमेंट को सराहा
कमिंस ने हालांकि इस सीजन टीम के खेल पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जिस तरह का खेल बल्लेबाजों ने खेला वह जोरदार रहा. तीन बार 250 से ऊपर का स्कोर बना. इसलिए यह शानदार सीजन रहा. कमिंस ने कप्तानी को लेकर कहा,
इससे पहले मैं टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ नहीं खेला था लेकिन उनके साथ काम करना अच्छा रहा. बहुत ही शानदार स्क्वॉड रहा और स्टाफ जबरदस्त था. कमाल का समय था. हम भारत में काफी खेलते हैं लेकिन तब बहुत सारे फैंस नीली जर्सी में होते हैं. इसलिए यह अच्छी बात रही कि इस बार दर्शकों का साथ हमें मिला.
ये भी पढ़ें
KKR 10 साल बाद बना आईपीएल चैंपियन तो आंद्रे रसेल हो गए भावुक, रोते हुए बोले- इस फ्रेंचाइज ने मुझे बहुत दिया और मैं...
IPL 2024 का फाइनल जीतते ही KKR की पूरी टीम ने पैट कमिंस का उड़ाया मजाक, हर खिलाड़ी ने VIDEO के जरिए किया शांत
ADVERTISEMENT