आईपीएल 2024 के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर है. यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. पंजाब की प्लेइंग इलेवन में लियम लिविंगस्टन की वापसी हुई है. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. यह साफ नहीं हो पाया कि वे बाहर क्यों गए हैं. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी एक बदलाव किया है. ग्लेन मैक्सवेल की जगह लॉकी फर्ग्यूसन आए हैं.
ADVERTISEMENT
पंजाब और बैंगलोर के बीच यह मुकाबला एक तरह से एलिमिनेटर की तरह होगा. जो भी टीम हारेगी वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. अभी दोनों के बराबर आठ अंक हैं. आरसीबी बेहतर नेट रन रेट से सातवें तो पंजाब आठवें नंबर पर है.
कैसा है PBKS vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब और आरसीबी के बीच आईपीएल में अभी तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें पंजाब का पलड़ा भारी रहा है. उसने 17 मुकाबले जीते हैं तो 15 में हार मिली है. हालांकि आईपीएल 2024 में जब ये टीमें बेंगलुरु में टकराई थीं तब आरसीबी ने जीत दर्ज की थी. पंजाब को इस टीम से पिछले दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन
सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राइली रुसो, शशांक सिंह, लियम लिविंगस्टन, आशुतोष शर्मा, विदवत कवरप्पा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इंपेक्ट प्लेयर्स: हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, जितेश शर्मा, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
इंपेक्ट प्लेयर्स: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विशाक, यश दयाल, मयंक डागर.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने की छक्कों की ऐसी बौछार, धूल में मिल गए 16 सीजन के पुराने रिकॉर्ड
SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद की 10 ओवर में 10 विकेट से जीत में बने IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?
ADVERTISEMENT