IPL 2024: हार्दिक पंड्या को दो करारी शिकस्त के बाद मुंबई इंडियंस के इस तूफानी बल्लेबाज ने भी दिया जोर का झटका, रोहित पर होगी अब ज्यादा जिम्मेदारी

सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 16 मैच में 600 से ऊपर रन बनाए थे.

Profile

Shakti Shekhawat

हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के रहते मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हार चुकी है.

हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के रहते मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हार चुकी है.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने जनवरी 2024 में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी कराई थी.

सूर्यकुमार यादव आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले थे.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में पहली जीत की तलाश कर रही है. अभी तक उसे गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त मिली. इस वजह से हार्दिक और मुंबई दोनों के लिए टूर्नामेंट में मुश्किलें खड़ी हो गईं. इनके सामने मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि टीम के सबसे बड़े टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी तक फिट नहीं हैं. वे इस सीजन दो मैच मिस कर चुके हैं और अगले कुछ मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं. ऐसे में मुंबई को इस सुपरस्टार के बिना ही आगामी मैचों में उतरना होगा. इसका मतलब है कि रोहित शर्मा पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी.

 

सूर्या मुंबई के लिए नंबर तीन पर बैटिंग किया करते हैं. टॉप ऑर्डर में वे तेजी से रन जुटाते हैं जिसकी वजह से मुंबई के निचले ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए राह आसान हो जाती है. अब सूर्या बाहर हैं तो रोहित की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. अभी वे तेजी से रन जुटा रहे हैं. उन्होंने गुजरात और हैदराबाद दोनों के खिलाफ यह कमाल किया है. पहले मुकाबले में उन्होंने 29 गेंद में 43 रन बनाए थे तो हैदराबाद के सामने 12 गेंद में 26 रन. दोनों मैचों में उन्होंने शुरुआत अच्छी की लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. सूर्या आगे भी नहीं होंगे तो रोहित को न सिर्फ तेज रन बनाने होंगे बल्कि बड़ी पारी भी खेलनी होगी.

 

सूर्या एनसीए में कर रहे रिहैब

 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, सूर्या अभी एनसीए में ही हैं. वे स्पोर्ट्स हर्निया की इंजरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए. अभी तक यह साफ नहीं है कि वे कब तक पूरी तरह से फिट होंगे. ऐसे में स्पष्ट नहीं है कि वे कब तक मुंबई इंडियंस को जॉइन करेंगे. सूर्या ने जनवरी में सर्जरी कराई थी. वे आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले थे. सूर्या सर्जरी के साथ ही टखने में चोट से भी जूझ रहे थे. यह चोट उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी थी.

 

सूर्या आईपीएल 2023 में मुंबई की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 16 मैच में 600 से ऊपर रन बनाए थे. वे अभी टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज हैं.

 

ये भी पढ़ें

रियान पराग छह छक्कों से 84 रन ठोकने के बाद हुए इमोशनल, बहने लगे आंसू, रुंधे गले से बोले- काफी मुश्किल...
ऋषभ पंत स्लो बैटिंग और आउट होने से तिलमिलाए, ड्रेसिंग रूम में जाते हुए निकाला गुस्सा, जाली पर मारा बल्ला, देखिए Video
RR vs DC: रियान पराग के विस्फोटक खेल और बॉलर्स के धमाल से राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को ले डूबे बल्लेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share