चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीत लिया. गुजरात टाइंटस को आईपीएल 2023 फाइनल में पांच विकेट से हराया. पिछले सीजन यह टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर रही थी. उसे 14 में से केवल चार में जीत मिली थी. मगर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने एक सीजन के अंदर ही कहानी बदल दी और टीम को चैंपियन बना दिया. इस सीजन चेन्नई ने लीग स्टेज में 14 में से केवल पांच मुकाबले गंवाए. फिर पहला क्वालिफायर जीतकर फाइनल का टिकट कटाया. फाइनल में फिर से गुजरात को पटखनी दी और चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
ADVERTISEMENT
चेन्नई का एक सीजन पहले नौवें नंबर पर रहना और 2023 में चैंपियन बनना किसी परीकथा से कम नहीं है. मगर सीएसके ऐसे ही खेल के लिए जानी जाती है. उसने 2018 में ऐसा किया था जब यह टीम दो साल के बैन से लौटी थी. फिर 2021 में दोबारा चैंपियन बनी. इससे एक साल पहले यानी 2020 में टीम सातवें नंबर पर रही थी. तो आईपीएल 2023 में धोनी और उनकी टीम ने ऐसा क्या किया जिसने उन्हें पांचवीं बार चैंपियन बनाया?
घर में खेलने का उठाया फायदा
चेन्नई को एक फायदा तो फिर से अपने घर चेपॉक में खेलने का मिला. चेन्नई का फंडा रहा है कि प्लेऑफ में जाने के लिए घर पर होने वाले सात में से चार-पांच मुकाबले जाएं. बाहर होने वाले सात में से तीन-चार मैच जीत लिए जाए. इससे प्लेऑफ का टिकट मिल जाता है. चेन्नई हमेशा से इसी फॉर्मूले पर चलती है. इस बार उसने घर में चार मैच जीते और बाहर चार मैच जीते. एक मैच बारिश से धुल गया. इस तरह 17 पॉइंट लेकर टीम प्लेऑफ में चली गई.
स्पिन बॉलिंग और पथिराना की डेथ ओवर्स बॉलिंग
चेन्नई के पास इस सीजन बॉलिंग डिपार्टमेंट में मथिसा पथिराना के रूप में एक कमाल का बॉलर रहा. उन्होंने डेथ ओवर्स का जिम्मा संभाला और लगातार टीम को विकेट दिलाए. उन्होंने इस सीजन 18 विकेट आखिरी पांच ओवर्स में लिए. चेन्नई के स्पिनर्स ने इस सीजन 43 विकेट निकाले. इनमें से 20 विकेट रवींद्र जडेजा के रहे. जडेजा ने टीम को जब भी जरूरत रही तब विकेट लिए. यह बॉलिंग के लिहाज से उनका सबसे अच्छा सीजन रहा. इसी तरह दीपक चाहर जैसे ही चोट से वापसी की वैसे ही टीम को शुरुआती ओवर्स में विकेट दिलाए.
रहाणे-दुबे का कॉम्बिनेशन
बैटिंग में अजिंक्य रहाणे के आने से टॉप ऑर्डर में सीएसके को पेस अटैक पर तेजी से रन जुटाने का ऑप्शन मिला. स्पिनर्स पर चढ़ाई करने का जिम्मा शिवम दुबे के पास रहा. उन्होंने इस सीजन 35 छक्के लगाए और विरोधी टीमों के स्पिनर्स को किसी तरह का खतरा सीएसके के लिए नहीं बनने दिया. ओपनिंग में सीएसके के पास डेवॉन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में कमाल की जोड़ी पहले से ही थी. इन दोनों ने लगातार अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में टीम को तेजी से रन जोड़कर दिए. ओपनर्स के तौर पर इन दोनों ने इस सीजन दूसरे सर्वाधिक रन जोड़े. निचले क्रम में धोनी, जडेजा, मोईन अली ने जिम्मा संभाला.
बढ़ती उम्र के बीच धोनी ने ज्यादा ओवर बैटिंग करने के बजाए कुछेक गेंद ही खेलने का फैसला किया और तेजी से रन जुटाए. उन्होंने आते ही छक्के उड़ाए. इस सीजन धोनी के नाम 10 छक्के लगाए और 182 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इन सब छोटी-छोटी मगर अहम बातों ने चेन्नई को ट्रॉफी दिला दी.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: मोहम्मद शमी की स्विंग पड़ी सब पर भारी, 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर जमाया कब्जा
IPL 2023 Final: मैच के हीरो रवींद्र जडेजा को धोनी ने गोद में उठाया, चेन्नई के खिलाड़ियों ने इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO
IPL 2023 Final: जिसे पिच से वापस बुला लिया गया, आउट होने की दुआ करने लगे फैंस, वो फाइनल में कैसे बन गया बाहुबली