रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहम मुकाबला खेलने जा रही है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम को करारा झटका लगा है. फाफ डुप्लेसी एंड कंपनी की किस्मत अब उनके हाथ में ही है. टीम को अगर प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को हर हाल में गुजरात को हराना होगा. आरसीबी की टीम का मुकाबला रविवार शाम को है. और इससे पहले ही टीम के स्टार गेंदबाज जोस हेजलवुड बाहर हो चुके हैं. सीनियर पेसर के ए़ड़ी में चोट लगी है. ऐसे में वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
हेजलवुड GT के खिलाफ हैं बाहर
हेजलवुड ने 9 मई के बाद टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है और ऐसे में वो गुजरात के लिए खिलाफ अहम गेम मिस करने जा रहे हैं. ऐसे में वो प्लेऑफ्स के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. हेजलवुड पहले भी काफी देरी से टीम से जुड़े. इस पेसर गेंदबाज ने अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत में हेजलवुड ने अहम योगदान निभाया था. इस बल्लेबाज ने 3 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद वो अपनी लय में वापस नहीं आ पाए. हेजलवुड ही नहीं आरसीबी को गुजरात के खिलाफ दिनेश कार्तिक की सर्विस से भी चूकना पड़ सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज फिलहाल पीठ की चोट के चलते संघर्ष कर रहा है. हालांकि वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे.
गुजरात टाइटंस की बात करें तो हार्दिक पंड्या एंड कंपनी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. टीम ने अब तक 13 मैचों में कुल 9 मैच जीत लिए हैं. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बनी थी. ऐसे में गुजरात के पास आरसीबी को हरा आत्मविश्वास को और ऊपर ले जाने के शानदार मौका है.
ये भी पढ़ें:
LSG, Playoff : 6 गेंद 21 रन के रोमांच में एक रन से जीती लखनऊ, KKR को हराकर IPL 2023 के प्लेऑफ में बनाई जगह
DC vs CSK : कॉनवे-गायकवाड़ की जोड़ी ने 141 रनों की साझेदारी से दिल्ली में बरसाए रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे आगे