IPL 2023: सैमसन- संगकारा पर आग बबूला हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- क्या फायदा 200 की स्ट्राइक रेट का? रियान पराग क्यों?

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन और कोच कुमार संगकारा से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि रॉयल्स ने अपने सबसे खतरनाक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को नंबर 7 पर भेजा. टीम पंजाब के जरिए दिए गए 198 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा था. अतं में राजस्थान बेहद करीब पहुंचकर भी 5 रन से ये मुकाबला हार गई. वेस्टइंडीज के हेटमायर ने 18 गेंद पर 36 रन ठोके.

 

रियान पराग को पहले क्यों?


राजस्थान की टीम एक समय 5.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना चुकी थी. टीम को तेजी से खेलने की जरूरत थी और उस वक्त टीम ने हेटमायर की जगह देवदत्त पडिक्कल को बल्लेबाजी के लिए भेजा. दरअसल पडिक्कल एक ओपनर हैं लेकिन राजस्थान में उन्हें मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है. बटलर को चोट लगने के कारण अश्विन और जायसवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली थी.

 

लेकिन राजस्थान की टीम कुछ समय के भीतर ही बैकफुट पर आ गई. सभी को लगा कि हेटमायर नंबर 6 पर आएंगे लेकिन टीम ने रियान पराग को भेज दिया. ऐसे में ये बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और 12 गेंद पर सिर्फ 20 रन ही बनाए. वहीं पडिक्कल भी बुरी तरह फ्लॉप रहे और 26 गेंद पर 21 रन बनाए. जब तक हेटमायर आए तब टीम को हर ओवर में 13 रन चाहिए थे. इसके बाद जुरेल और हेटमायर ने पूरी कोशिश की लेकिन दोनों बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने से सिर्फ 5 रन से चूक गए.

 

सहवाग ने लगाई क्लास

 

राजस्थान की इस गलती पर अब सहवाग ने कहा है कि,  हेटमायर को ज्यादा गेंदें खेलने के लिए नहीं मिली. ऐसे उन्हें या तो रियान पराग या फिर देवदत्त पडिक्कल को भेजना चाहिए था. सहवाग ने कहा कि, 200 की स्ट्राइक रेट का क्या मतलब? हेटमायर को नंबर 4 या 5 पर आना चाहिए था. उन्हें पराग से पहले आना चाहिए था जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा गेंदे मिलती.  हेटमायर ने भारत के खिलाफ शतक लगाया है और वो इस कंडीशन को अच्छे से जानते हैं. वहीं दिल्ली में भी उन्होंने टीम के लिए अच्छा किया था.

 

सहवाग ने आगे कहा कि, हेटमायर को जल्दी भेजना था. ये खतरनाक बल्लेबाज हैं. हां वो पहले आउट हो जाते, लेकिन इसमें क्या गारंटी है कि नीचे बल्लेबाजी करते हुए वो जल्दी आउट न होते. ऐसे में उन्हें टॉप 4 में भेजना चाहिए था. वो आपके लिए गेम जीता सकते थे. मुझे लगता है कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और कुमार संगकारा ने भारी गलती की.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: हार के बाद सोशल मीडिया पर संजू सैमसन ने लिए धवन के मजे, फोटो पोस्ट कर कहा, पाजी हर बार इतने…

IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने बनाया नया इतिहास, पीछे छूट गए लसिथ मलिंगा, पंजाब के खिलाफ बजाया डंका


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share