Jofra Archer IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का चोटिल होना चिंता का मसला बन गया है. यह खिलाड़ी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाया है और बार-बार चोटों की चपेटों में आ रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 अप्रैल को भी जोफ्रा आर्चर नहीं खेल पाए. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह ठीक नहीं है. हालांकि रोहित ने बताया नहीं कि आर्चर को क्या दिक्कत है. माना जा रहा है कि वह अभी तक कोहनी की चोट से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. इसी वजह से लगातार नहीं खेल पा रहे. आर्चर को मुंबई ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में आठ करोड़ रुपये की रकम में लिया था. तब यह खिलाड़ी चोटिल था और क्रिकेट से दूर था मगर मुंबई ने उन पर भरोसा जताया था. लेकिन अभी तक यह भरोसा पूरा नहीं हो पाया है.
ADVERTISEMENT
आईपीएल 2023 में आर्चर दो मैच खेल सके हैं. यह मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के खिलाफ आए हैं. इन दोनों में ही उनकी जमकर पिटाई हुई. आरसीबी के खिलाफ मैच में आर्चर ने चार ओवर में 33 रन दिए थे और वे कोई विकेट नहीं ले पाए थे. इसके बाद उन्होंने चार मुकाबले मिस किए थे. बताया गया था कि वे पूरी तरह फिट नहीं है. पंजाब के खिलाफ मैच से उनकी वापसी हुई. इसमें भी वे महंगे रहे और उन्होंने चार ओवर के कोटे में 42 रन खर्च किए. एक विकेट भी उनके खाते में आया. अब फिर से आर्चर मुंबई की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए.
आर्चर पर थी मुंबई की उम्मीदों की गठरी
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने आर्चर को लेने के लिए काफी इंतजार किया था. उसने इसी गेंदबाज के लिए पैसे बचाकर रखे थे और कई बड़े खिलाड़ियों को निकल जाने दिया था. टीम की तमन्ना थी कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ आर्चर की जोड़ी बनाए जिससे उसकी बॉलिंग जबरदस्त हो जाए. मगर ऐसा हो नहीं पाया. 2022 में बुमराह खेले थे मगर आर्चर चोटिल रहे और लगभग पूरे साल क्रिकेट खेलने से दूर रहे. अब 2023 में बुमराह चोटिल होने की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. आर्चर उपलब्ध हैं मगर वे भी पूरे मुकाबले नहीं खेल पार रहे. इससे मुंबई की पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई है.
मुंबई से पहले आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं. यहां उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था. 2018 में वे राजस्थान में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने 35 मैच खेले थे और 46 विकेट निकाले थे. इस दौरान 2018 के अलावा बाकी सीजन में उनकी इकॉनमी सात से नीचे रही थी.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: 34 साल के भारतीय स्पिनर के आगे युवा गेंदबाज भी फिसड्डी, कहा- 'मिस्ट्री बॉल पर यकीन नहीं करता, कौशल है असली टैलेंट'
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स बनी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कराने की मशीन, रहाणे से पहले इन 4 धुरंधरों की हुई बल्ले बल्ले
LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स का यह स्टार जाने वाला है घर, नहीं खेलेगा आईपीएल के आखिरी मुकाबले