RCB green Jersey: लाल नहीं अब हरे रंग में दिखेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम, इस खास वजह से हुआ जर्सी में बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जर्सी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बैंगलोर की टीम लाल जर्सी में अब तक नजर आती रही है. लेकिन इस टीम की जर्सी का रंग बदलने जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की जर्सी में एक अलग रंग जुड़ने जा रहा है. 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी में होने वाले मुकाबले में टीम हरे रंग की जर्सी में नजर आएगी. दरअसल गो ग्रीन पहल के तहत जर्सी का रंग बदलने का फैसला किया गया है. बैंगलोर की टीम साल 2011 से हर एडिशन में हरे रंग की जर्सी पहन रही है. इस जर्सी के माध्यम से टीम हरे और साफ वातावरण को लेकर जागरूकता फैला रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जर्सी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बैंगलोर की टीम लाल जर्सी में अब तक नजर आती रही है. लेकिन इस टीम की जर्सी का रंग बदलने जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की जर्सी में एक अलग रंग जुड़ने जा रहा है. 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी में होने वाले मुकाबले में टीम हरे रंग की जर्सी में नजर आएगी. दरअसल गो ग्रीन पहल के तहत जर्सी का रंग बदलने का फैसला किया गया है. बैंगलोर की टीम साल 2011 से हर एडिशन में हरे रंग की जर्सी पहन रही है. इस जर्सी के माध्यम से टीम हरे और साफ वातावरण को लेकर जागरूकता फैला रही है.

 

 

 

साल 2011 में पहली बार पहनी ग्रीन जर्सी


बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2011 एडिशन में पहली बार ग्रीन जर्सी पहनी थी. उस दौरान टीम ने कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ मुकाबले में इस रंग की जर्सी पहनी थी. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम 126 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और अंत में टीम को 9 विकेट से जीत मिली थी. दिलशान और गेल ने अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी थी.

 

इसके अलावा साल 2022 में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी बार ग्रीन जर्सी का इस्तेमाल किया था. साल 2023 सीजन की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम धांसू प्रदर्शन कर रही है लेकिन इसके बावजूद टीम ने अब तक कुल 3 मुकाबलों में सिर्फ 1 में जीत हासिल की है. टीम ने अपने सबसे पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया था.  इसके बाद टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रन से हार का सामना करना पड़ा और हाल ही में रोमांचक मुकाबले में टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 रन से मैच गंवाना पड़ा.

 

टीम की तरफ से फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली धांसू बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं. विराट शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन इसके अलावा टीम का मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. अगर टीम को इस साल कमाल करना है तो टीम को अपने आने वाले मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी.

 

ये भी पढ़ें:

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के इस स्टार ऑलराउंडर की हो सकती है छुट्टी, इस विदेशी खिलाड़ी के लिए टीम में बनानी होगी जगह

CSK vs RR : 6 गेंद, 21 रन के रोमांच में संदीप शर्मा ने कैसे धोनी को दी मात, अब बताया 'प्लान'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share