वीरेंद्र सहवाग ने बताया IPL 2023 के टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम, गिल- कोहली लिस्ट से बाहर, CSK के खिलाड़ी को मिली एंट्री

सहवाग ने आईपीएल 2023 सीजन के टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया है. लेकिन इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली और शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन इतिहास का सबसे बेस्ट सीजन साबित हुआ है. फाइनल लीग स्टेज मुकाबले तक टॉप की 4 टीमें कंफर्म नहीं हुई थी. क्योंकि इस साल काफी ज्यादा कड़ी टक्कर थी. इस सीजन के प्लेऑफ्स में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन निखरकर आया है जिसमें गेंद और बल्ले से अलग कमाल देखने को मिला है. विदेशी खिलाड़ी ही नहीं भारतीय खिलाड़ी भी अलग रंग में नजर आए. इसमें ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला.

 

सहवाग ने इन 5 बल्लेबाजों को किया शामिल


लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, तुषार देशपांडे और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है. ये वो खिलाड़ी हैं जिनके नाम ये सीजन रहा. इसके अलावा शुभमन गिल और विराट कोहली ने तो कमाल किया ही है. स्टार भारतीय बल्लेबाजों ने भी बल्ले से सभी को प्रभावित किया. विराट और गिल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 3 में रहे. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी स्पेशल सूची से बाहर कर दिया.

 

सहवाग ने उन टॉप 5 बल्लेबाजों का नाम बताया जिनके नाम इस साल का सीजन रहा.  सहवाग ने गिल और कोहली की जगह दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को टॉप 5 में जगह दी. इसमें उन्होंने एक विदेशी खिलाड़ी को भी शामिल किया.

 

गिल और कोहली को नहीं दी जगह


सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि, मैंने पांच पांडव का चुनाव किया है. मैंने ज्यादा ओपनर्स को नहीं चुना है क्योंकि उन्हें खूब मौके मिलते हैं. लिस्ट में मेरे लिए जो पहला बैटर है वो रिंकू सिंह हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि इस बल्लेबाज ने 5 छक्के जड़ कमाल कर दिया था. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बैटर शिवम दुबे हैं. दुबे ने 33 छक्के लगाए और 160 की ज्यादा से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस साल वो अलग रंग में नजर आए.

 

तीसरे नंबर पर सबसे धांसू युवा ओपनर हैं और वो हैं यशस्वी जायसवाल. इस बल्लेबाज के कमाल के प्रदर्शन के चलते मुझे इन्हें लिस्ट में डालना पड़ा. चौथे नंबर पर मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्य शुरुआत में तो फॉर्म में नहीं थे लेकिन बाद में इस बल्लेबाज ने ऐसा कमाल दिखाया कि देखने वाले देखते रह गए. आखिरी नंबर पर मैंने मिडिल ऑर्डर बैटर हेनरी क्लासेन को चुना है. क्लासेन ने हैदराबाद के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की और स्पिन- पेस के खिलाफ काफी रन बनाए. बता दें कि सहवाग की इस लिस्ट में खूब चर्चा हो रही है. क्योंकि गिल ने 851 रन ठोके और विराट ने भी दो शतक ठोके. लेकिन इसके बावजूद आखिर क्यों सहवाग ने इन दोनों को अपनी लिस्ट में नहीं शामिल किया. ये समझ के परे है.
 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मात देने के बाद शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर से की काफी देर तक बात, बेटे अर्जुन भी दिखे साथ

फाइनल में एंट्री के बाद हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, कहा- शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है मेरा सबसे भरोसेमंद

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share