हार्दिक पंड्या ने जिसे टीम इंडिया में कराया डेब्यू, उसे नहीं खिला रहे आईपीएल, 7 मैचों से बेंच पर बैठा रखा

Shivam Mavi IPL 2023: तेज गेंदबाज शिवम मावी अभी तक आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Shivam Mavi IPL 2023: तेज गेंदबाज शिवम मावी अभी तक आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए हैं. वे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम का हिस्सा हैं मगर बेंच पर बैठे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों में शामिल किया. इससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में वे टीम की ओर से इस सीजन में खेलते हुए दिख सकते हैं. इस युवा तेज गेंदबाज को गुजरात ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में छह करोड़ रुपये की मोटी रकम में लिया था. तब लग रहा था कि वे मोहम्मद शमी के साथ मिलकर टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे. मावी को लेने के लिए कई टीमों ने रुचि दिखाया था. इनमें राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे नाम शामिल थे.

 

गुजरात की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है कि मावी को अभी तक क्यों नहीं खिलाया गया है. टीम ने उनके बजाए मोहित शर्मा पर भरोसा जताया है. जिन्होंने लंबे समय बाद वापसी की है और अभी तक अच्छा खेल दिखाया है. उनसे पहले यश दयाल खेल रहे थे. माना जा सकता है कि मावी को टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में मैदान में उतारा जा सकता है.

 

हार्दिक के रहते किया इंटरनेशनल डेब्यू


मावी ने हाल ही में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. उन्होंने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ही जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आगाज किया था. पहले ही मुकाबले में वे छा गए थे. उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए थे. इससे भारत दो रन से मैच जीतने में कामयाब रहा था. मावी ने अभी तक छह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इनमें सात विकेट उनके नाम हैं. यहां उनकी इकॉनमी 8.78 की रही है और विकेट लेने की औसत 17.57 की रही है.

 

कोलकाता के साथ किया था आईपीएल में आगाज


गुजरात में आने से पहले मावी कोलकाता टीम का हिस्सा थे. इस टीम के साथ वे 2018 से थे. यहां रहते हुए उन्होंने 32 मुकाबले खेले और 30 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 8.71 की रही जबकि विकेट लेने की औसत 31.40 की. कोलकाता ने उन्हें आईपीएल 2022 से पहले रिलीज कर दिया था. फिर मेगा ऑक्शन में 7.25 करोड़ रुपये का दांव लगाकर उन्हें अपने साथ दोबारा जोड़ा था. मावी 2018 का अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज थे. वहां पर शानदार खेल के चलते ही केकेआर ने उन पर बोली लगाई थी.
 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: 34 साल के भारतीय स्पिनर के आगे युवा गेंदबाज भी फिसड्डी, कहा- 'मिस्ट्री बॉल पर यकीन नहीं करता, कौशल है असली टैलेंट'
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स बनी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कराने की मशीन, रहाणे से पहले इन 4 धुरंधरों की हुई बल्ले बल्ले
LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स का यह स्टार जाने वाला है घर, नहीं खेलेगा आईपीएल के आखिरी मुकाबले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share