बड़ी खबर: IPL 2026 ऑक्शन का नया पता, BCCI बदल सकता है वेन्यू, विदेश में लगेगी खिलाड़ियों की बोली

आईपीएल नीलामी 2026 को दिल्ली से दुबई में शिफ्ट किया जा सकता है. स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई के सूत्रों से जानकारी मिली है और कहा जा रहा है कि 15-16 नवंबर को इसका आयोजन दुबई में हो सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईपीएल नीलामी 2026

Story Highlights:

आईपीएल नीलामी दिल्ली में नहीं होगी

इसे दुबई में शिफ्ट किया जा सकता है

आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने साल 2026 सीजन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चल रहा था कि इस बार की नीलामी का आयोजन दिल्ली में होगा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब इस इवेंट का आयोजन दुबई में किया जाएगा. बीसीसीआई ने इसे विदेश में रखने का फैसला किया है. आईपीएल फ्रेंचाइजियों को पहले ही रिटेंशन की डेडलाइन बता दी गई है जो 15 नवंबर है.

सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा, कहा- भारत ने इस तरह की पिच बनाने से किया है मना

गवर्निंग काउंसिल कर रही है प्लानिंग

बता दें कि गवर्निंग काउंसिल फिलहाल इसपर प्लानिंग कर रही है. तारीख और वेन्यू को लेकर जल्द ही ऑफिशियल ऐलान हो सकता है. अब तक 15-16 दिसंबर की तारीख ही तय रखी गई है.

RCB है साल 2025 की चैंपियन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल का पिछला एडिशन अपने नाम किया था. टीम ने 18 साल का सूखा खत्म किया था. रजत पाटीदार उस दौरान टीम के कप्तान थे. आरसीबी ने फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था. ऐसे में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी ने कमाल किया और टीम को पहली बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया.

ऐसे में साल 2026 नीलामी 5 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद अहम होने वाली है. आर अश्विन रिटायर हो चुके हैं. साल 2025 में इस स्पिनर को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. ऐसे में अब टीम नए स्पिनर की तलाश कर रही है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने इसके बाद कप्तानी संभाली लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. अब चेन्नई की टीम संजू सैमसन को ट्रेड डील के तहत अपनी टीम में लेना चाहती है. और इसके लिए जिस खिलाड़ी को ट्रेड किया जा रहा है वो रवींद्र जडेजा हैं.

'बेन स्टोक्स बीस्ट मोड में हैं', बेन डकेट ने एशेज से पहले कंगारुओं को दी चेतावनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share