IPL 2026 : इशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद टीम रखेगी या नहीं? इस VIDEO से खुला राज

IPL 2026 : सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने विस्फोटक बैटर इशान किशन को लेकर एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया और साफ कर दिया कि अगले सीजन भी वह टीम में बने रहने वाले हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sunrisers Hyderabad's star wicketkeeper-batter Ishan Kishan in this frame

आईपीएल मैच के दौरान इशान किशन

Story Highlights:

इशान किशन पर रिटेंशन लिस्ट से पहले बड़ी अपडेट

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हैं इशान किशन

आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड विंडो खुली हुई है. संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा को लेकर जहां राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बातचीत का दौर जारी है. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने विस्फोटक बैटर इशान किशन को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. इस पोस्ट में इशान का वीडियो शेयर करते हुए संकेत दिया कि वो फ्रेंचाइज से कहीं नहीं जानें वाले.

इशान किशन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने क्या लिखा ?

मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा के हैदराबाद की टीम में जाने और इशान किशन के मुंबई में जाने की रिपोर्ट चल रही थी. इस बीच मुंबई ने रोहित शर्मा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ये बात साफ कर दी थी कि वह टीम से कहीं नहीं जाने वाले. अब सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इशान किशन को लेकर वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि इस खिलाड़ी पर ऑरेंज कलर 24 कैरेट सोना लगता है. सनराइजर्स हैदराबाद के इसी पोस्ट से संकेत लगाए जा रही हैं कि फ्रेंचाइज इस खिलाड़ी को अपने पास रखने वाली हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद से कब जुड़े इशान किशन ?

इशान किशन का आईपीएल 2025 सीजन लेकिन कुछ खास नहीं गया था. 11.25 करोड़ की रकम लेकर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने वाले इशान ने पहले मैच में 47 गेंद पर राजस्थान के सामने 106 रन की शतकीय पारी से आगाज किया. लेकिन उसके बाद बल्ला ऐसा खामोश रहा कि 14 मैचों में उनके नाम 354 रन ही रहे.

मुंबई में कितने साल रहे इशान किशन ?

इशान किशन साल 2018 से लेकर साल 2024 सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ने मुंबई के लिए कई सीजन तक शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने अगर उनको रिलीज किया तो मुंबई फिर से इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी. इशान अभी तक 119 आईपीएल मैचों में 2998 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने BCCI के कहने से पहले MCA को बताया अपना बड़ा फैसला!

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो धुरंधर चोटिल, एक ही मैच में लगी चोट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share