आईपीएल 2026 सीजन के लिए संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा में जहां ट्रेड अभी तक फाइनल नहीं हो सका है. वहीं मुंबई इंडियंस ने एक के बाद एक करके दो खिलाड़ियों को ट्रेड कर लिया है. मुंबई ने लखनऊ सुपर जाएंट्स से शार्दूल ठाकुर को जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से करोड़ों में शेरफेन रदरफोर्ड को अपनी टीम में ट्रेड के जरिये शामिल कर लिया है.
ADVERTISEMENT
कितने करोड़ में हुआ शेरफेन रदरफोर्ड का ट्रेड ?
आईपीएल 2026 सीजन के लिए ट्रेड विंडो ओपन है. जबकि रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी रकने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है. इससे पहले मुंबई ने गुजरात टाइटंस के लिए 2.6 करोड़ की रकम लेकर खेलने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड अब अपनी फीस पर मुंबई इंडियंस से जुड़ चुके हैं.
आईपीएल में कितने मैच खेले शेरफेन रदरफोर्ड ?
कैरेबियाई खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड की बात करें तो वह आईपीएल से अभी तक तीन फ्रेंचाइज के लिए खेल चुके हैं. गुजरात के लिए बीते सीजन रदरफोर्ड ने 13 मचों में बल्ले से 32.33 की औसत से 291 रन बनाए थे लेकिन तेज गेंदबाजी में एक भी विकेट उनके नाम नहीं रहा. गुजरात से पहले आरसीबी के लिए 2022 सीजन और उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2019 आईपीएल सीजन खेला था. रदरफोर्ड आईपीएल में अभी तक 23 मैचों में 397 रन बना चुके हैं और उनके नाम सिर्फ एक विकेट दर्ज है.
शेरफेन रदरफोर्ड का टी20 करियर
शेरफेन रदरफोर्ड पूरी दुनिया की टी20 लीग्स में भी खेलते हैं. शेरफेन रदरफोर्ड अभी तक कुल 221 मैचोनओ में 3612 रन बना चुके हैं और उनके नाम 13 विकेट भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया के नंबर-3 बैटर साई सुदर्शन को पुजारा का सपोर्ट, कहा - एक बार शतक...
शार्दुल तीसरी बार IPL में ट्रेड! जानिए अब लखनऊ छोड़कर किस टीम में गए
ADVERTISEMENT










