CSK के लिए गायकवाड़ की जगह क्यों फायदेमंद साबित हो सकते हैं पृथ्वी शॉ? ये तीन बड़े कारण आए सामने

आईपीएल 2025 सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा और रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह पृथ्वी शॉ को शामिल करने की मांग उठी है.

Profile

SportsTak

रुतुराज गायकवाड़

1/7

|

आईपीएल 2025 सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा. उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर बाहर हो गए और उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी का नाम चेन्नई के मैनेजमेंट ने अभी तक नहीं बताया है. 

पृथ्वी शॉ 1

2/7

|

चेन्नई की टीम से जबसे गायकवाड़ बाहर हुए हैं तो उनकी जगह लेने के लिए तमाम नाम सामने आए. लेकिन इस बीच फैंस पृथ्वी शॉ का नाम ले रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि शॉ चेन्नई के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं. ऐसा क्यों है, चलिए जानते हैं तीन बड़े कारण.

पृथ्वी शॉ  2

3/7

|

पृथ्वी शॉ की बात करें तो पिछले आईपीएल सीजन तक वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे आईपीएल 2025 की नीलामी में शॉ को किसी ने नहीं खरीदा और वह किसी भी टीम से जुड़ने को तैयार हैं. ऐसे में चेन्नई उनको आसानी से अपने खेमे में शामिल कर सकती है. 

पृथ्वी शॉ3

4/7

|

पृथ्वी शॉ सलामी बल्लेबाजी करते हैं और वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. जिससे गायकवाड़ के बाहर होने से शॉ अब चेन्नई के टॉप ऑर्डर में फिट हो सकते हैं और उनके पास नई गेंद से क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. 

पृथ्वी शॉ 4

5/7

|

शॉ का वर्तमान सीजन भले ही शानदार नहीं गया लेकिन आईपीएल में वह 79 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 1892 रन दर्ज हैं. इस लिहाज से उनका आईपीएल खेलने का अनुभव भी चेन्नई के काम आ सकता है. 

पृथ्वी शॉ 5

6/7

|

साल 2018 से लेकर साल 2024 आईपीएल सीजान तक शॉ दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ही खेले. ऐसे में चेन्नई की टीम अगर उनको शामिल करती है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन से सीएसके के लिए काफी लंबे समय तक आईपीएल खेल सकते हैं. 

पृथ्वी शॉ 6

7/7

|

पृथ्वी शॉ भले ही आईपीएल में 23.94 की औसत से रन बना सके हैं. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 150 के आसपास का है. इस लिहाज से वह चेन्नई के लिए एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp