प्रियांश आर्य से पहले IPL में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक, एक विदेशी भी है शामिल

प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आतिशी शतक लगाया. पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने 103 रन की पारी खेली. वह आईपीएल में शतक बनाने वाले आठवें अनकैप्ड खिलाड़ी बने.

Profile

SportsTak

प्रियांश आर्य

1/8

|

प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आतिशी शतक लगाया. पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने 103 रन की पारी खेली. वह आईपीएल में शतक बनाने वाले आठवें अनकैप्ड खिलाड़ी बने. इनमें से एक खिलाड़ी विदेशी है जिसने 2008 में पहले ही सीजन में यह कमाल कर दिया था. जानिए किन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में अभी तक शतक लगाए हैं.

शॉन मार्श

2/8

|

आईपीएल 2008 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शॉन मार्श ने शतक उड़ाया था. वे इस लीग के इतिहास बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 69 गेंद में 115 रन की पारी खेली थी. इसके एक महीने बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. मार्श ने पहले आईपीएल सीजन में 616 रन बनाकर ऑरैंज कैप जीती थी.

मनीष पांडे

3/8

|

मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंद में 114 रन बनाए थे. तब मनीष पांडे अनकैप्ड खिलाड़ी थे और उनकी उम्र 19 साल थी. इसके बाद वे भारत के लिए खेले और कुल 68 मुकाबलों में शामिल हुए.

पॉल वल्थाटी

4/8

|

पॉल वल्थाटी ने आईपीएल 2011 में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक बनाया था. उन्होंने नाबाद 120 रन की पारी खेली थी. मगर इसके बाद वे आईपीएल में केवल सात मैच खेल सके. भारत के लिए तो वे कभी खेल ही नहीं पाए. 

देवदत्त पडिक्कल

5/8

|

देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से शतक बनाया. तब वे अनकैप्ड थे. उनका शतक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आया था. अपने पहले ही आईपीएल सीजन में पडिक्कल ने 52 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए. इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था.

रजत पाटीदार

6/8

|

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शतक लगाया. उन्हें लवनीत सिसोदिया की जगह इस टीम में शामिल किया था. पाटीदार ने फिर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 54 गेंद में नाबाद 112 रन कूट दिए. आज वे आरसीबी के कप्तान हैं. साथ ही भारत के लिए वनडे और टेस्ट खेल चुके हैं.

प्रभसिमरन सिंह

7/8

|

प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतक बनाया था. पंजाब किंग्स की तरफ से ओपन करते हुए उन्होंने 65 गेंद में 103 रन की पारी खेली. इस मुकाबले से पहले उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर 16 रन था. प्रभसिमरन इसके बाद पंजाब के अहम खिलाड़ी बन गए. अभी उन्होंने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है.

यशस्वी जायसवाल

8/8

|

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शतक उड़ाया था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 गेंद में 124 रन की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके व आठ छक्के शामिल थे. अभी यशस्वी भारत के लिए टेस्ट में अहम खिलाड़ी बन चुके हैं तो टी20 फॉर्मेट भी खेलते हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp