IPL 2025 में CSK को क्यों मिली लगातार पांच हार? ये पांच बड़े कारण आए सामने

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का आगाज सही नहीं रहा और उसे आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार पांच हार झेलनी पड़ी.

Profile

SportsTak

धोनी जडेजा 1

1/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का आगाज सही नहीं रहा और उसे आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार पांच हार झेलनी पड़ी. जिसके चलते चेन्नई की टीम के लिए अब प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. 

धोनी 2

2/7

|

चेन्नई की टीम ने मुंबई के सामने आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज की. इसके बाद चेन्नई को लगातार पांच हार मिली. जिसमें हाल ही में धोनी के कप्तान बनने के बावजूद भी चेन्नई की टीम केकेआर के सामने जीत नहीं दर्ज कर सकी. ऐसे में चलिए जानते हैं चेन्नई की लगातार हर के पांच बड़े कारण.
 

रुतुराज गायकवाड़ 3

3/7

|

चेन्नई की हार का एक बड़ा कारण उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का बाहर होना भी रहा है. गायकवाड़ के बाहर होने से धोनी ने कप्तानी तो संभाल ली. लेकिन उनके बाहर जाने से बल्लेबाजी और कमजोर हो गई है. राहुल त्रिपाठी ने उनको प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस किया लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर सके. 

रचिन रवींद्र 4

4/7

|

चेन्नई के लिए उनकी बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर लगातार समस्या बना हुआ है. रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और राहुल त्रिपाठी कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. जिसके चलते चेन्नई के मिडिल ऑर्डर पर काफी दबाव आ रहा है और टीम बिखर रही है. 

शिवम् दुबे 5

5/7

|

वहीं चेन्नई के टॉप ऑर्डर की असफलता के चलते उनका मिडिल ऑर्डर भी कुछ ख़ास नहीं कर सका है. मिडिल ऑर्डर में शामिल शिवम् दुबे, दीपक हुड्डा, विजय शंकर और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी फ्लॉप चल रहे हैं. इसके चलते भी चेन्नई को लगातार हार मिली है. 

धोनी 6

6/7

|

वहीं चेन्नई की टीम बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के चलते रनों का पीछा करने में भी नाकामयाब रही है. चेन्नई की टीम चार मैचों में चेज नहीं कर सकी और धोनी का बल्ला भी अंतिम ओवरों में कुछ कमाल नहीं कर सका है. जिसके चलते सीएसके को हार मिली है. 

जडेजा 7

7/7

|

चेन्नई की टीम में शामिल जडेजा और अश्विन की स्पिन जोड़ी भी बल्लेबाजों को चकमा नहीं दे पा रही है. ये दोनों गेंदबाज अभी तक असरदार साबित नहीं हुए हैं. जबकि नूर अहमद ने जरूर कमाल किया है. इस तरह जडेजा और अश्विन का बल्ले के अलावा गेंद से फ्लॉप रहना भी चेन्नई की हार का एक बड़ा कारण बना हुआ है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp