IPL 2025 auction Day 2: इन 5 खिलाड़ियों ने नीलामी के दूसरे दिन लूटी महफिल, RCB ने लिया सबसे महंगा भारतीय गेंदबाज

IPL 2025 auction Day 2: नीलामी के दूसरे दिन कई खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी लेकिन 5 नाम ऐसे थे जिन्होंने करोड़ों रुपए बटोरे. इसमें भुवनेश्वर कुमार सबसे ऊपर है जिन्हें आरसीबी ने खरीदा.

Profile

Neeraj Singh

आईपीएल मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार, एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा

आईपीएल मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार, एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा

Highlights:

TOP 5 Buys: भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर ने करोड़ों रुपए बटोरे

Top 5 Steal Deal: वहीं वाशिंगटन सुंदर और मैक्सवेल सस्ते में बिके

Purse Remaining for teams: सबसे ज्यादा पैसे आरसीबी के पास बचे हैं

Top 5 Buys of IPL Auction: आईपीएल नीलामी खत्म हो चुकी है. 2 दिनों तक सऊदी अरब के जेद्दा में चले इस नीलामी में कई बड़े नाम बिके, वहीं कुछ ऐसे थे जिनमें फ्रेंचाइजी ने बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाई. जैसे केन विलियमसन, पृथ्वी शॉ और आदिल रशीद अनसोल्ड रहे. दूसरी तरफ फाफ डुप्लेसी, रोवमैन पॉवेल, मार्को यानसेन अब नई टीम के लिए खेलेंगे. नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजियों के बीच जंग भी देखने को मिली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अच्छी डील की और क्रुणाल पंड्या को 5.75 करोड़ में खरीदा. जबकि भुवनेश्वर कुमार पर भी फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपए लुटाए. 

नीलामी के दूसरे दिन ये 5 खिलाड़ी रहे सुर्खियों में

1. भुवनेश्वर कुमार (भारत) - आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा

2. दीपक चाहर (भारत) - मुंबई ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा

3. आकाश दीप (भारत) - लखनऊ ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा

4. मुकेश कुमार (भारत) - दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा (आरटीएम के जरिए)

5. मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका) - पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ 37 कैप्ड खिलाड़ी थे जिसमें सबसे पहले श्रेयस अय्यर इतिहास के महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा. हालांकि बाद में लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों में रसिख डार सबसे महंगे बिके. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा. दो दिनों में नीलामी में कुल 693.15 करोड़ रुपए खर्च हुए. 

5 खिलाड़ी जिन्हें फ्रेंचाइजी ने शानदार डील के जरिए अपना बनाया

वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा
ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ में खरीदा
मोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा
फजलहक फारूकी को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ में खरीदा
सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा

नीलामी के बाद किस टीम पास कितने पैसे बचे

चेन्नई सुपर किंग्स- 0.05 करोड़
मुंबई इंडियंस- 0.20 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 0.75 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 0.05 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 0.20 करोड़
पंजाब किंग्स- 0.35 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 0.20 करोड़
गुजरात टाइटंस- 0.15 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 0.10 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 0.30 करोड़

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 Auction: कौन है सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुआ मलिंगा, श्रीलंका के लिए मचाया धमाल, अब आईपीएल में करेगा कमाल

IPL Auction 2025: 13 साल का बिहार का क्रिकेटर बना करोड़पति, IPL में बिकने वाला सबसे युवा, इस चैंपियन टीम का बना हिस्सा

IPL 2025: कौन हैं प्रियांश आर्य जिन्होंने एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के, अब पंजाब किंग्स ने खाली की तिजोरी, 30 लाख से सीधे पहुंचे करोड़ों में

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share