IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच का बड़ा फैसला, इस टीम की कोचिंग से दिया इस्तीफा और बताई बड़ी वजह

IPL 2025 CSK Head Coach : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेलने वाली साउदर्न ब्रेव टीम का साथ छोड़ दिया.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

SportsTak-Hindi

Stephen Fleming added to New Zealand team's coaching staff. (AFP Photo)

Highlights:

IPL 2025 CSK Head Coach : स्टीफेन फ्लेमिंग ने दिया इस्तीफा

IPL 2025 CSK Head Coach : इंग्लैंड में द हंड्रेड की एक टीम का छोड़ा साथ

IPL 2025 CSK Head Coach : साउदर्न ब्रेव से अलग हुए फ्लेमिंग

IPL 2025 CSK Head Coach : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने एक बड़ा फैसला किया और इंग्लैंड में खेले जाने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव टीम के कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके पीछे की वजह फ्लेमिंग ने व्यक्तिगत कारणों को बताया है. साल 2023 में फ्लेमिंग ने साउदर्न ब्रेव की कोचिंग का जिम्मा संभाला था और दोनों सीजन उनकी टीम नॉकआउट दौर से बाहर हुई, जिसमें पिछली बार तो उनकी टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. 


स्टीफेन फ्लेमिंग की जगह कौन आया ?


न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने साउदर्न ब्रेव टीम की कोचिंग से इस्तीफा दिया तो उनकी जगह एडी बिरेल टीम के नए कोच बने. जबकि फ्लेमिंग ने दो साल पहले महेला जयवर्धने के बाद कोचिंग का जिम्मा संभाला था. वहीं एडी बिरेल को इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशर का कोच भी 2025 सीजन के लिए चुना गया है. इस तरह वो पहले ऐसे कोच बने हैं, जो काउंटी टीम के साथ द हंड्रेड में भी हेड कोच का रोल अदा करेंगे. इससे पहले कई पूर्व खिलाड़ी सहायक कोच की भूमिका दोनों टूर्नामेंट में निभा चुके हैं. 


स्टीफेन फ्लेमिंग ने बताया इस्तीफ़ा देने का कारण


 
स्टीफेन फ्लेमिंग ने हेड कोच के पद से इस्तीफा देते हुए कहा, 

मुझे साउदर्न ब्रेव में काम करके काफी मजा आया और द हंड्रेड में बेहतरीन लोगों के ग्रुप के साथ रहकर काफी एन्जॉय किया. हम दो बार इस खिताब को जीतने के करीब पहुंचे, इसलिए पद को त्यागना काफी मुश्किल है लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते मुझे ये फैसला करना पड़ा. मुझे इस सीजन घर पर रहने के लिए अधिक से अधिक समय चाहिए. मैं साउदर्न ब्रेव को 2025 सीजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. 

साल 2009 से  CSK के साथ हैं फ्लेमिंग 


स्टीफेन फ्लेमिंग के कोचिंग करियर की बात करें तो साल 2009 से वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल में काम कर रहे हैं और मेजर लीग क्रिकेट (टेक्सास सुपर किंग्स) और SA20 (जोबर्ग सुपर किंग्स) में भी वह चेन्नई की फ्रेंचाइजी टीमों के लिए काम कर रहे हैं. फ्लेमिंग अब अगले आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर हेड कोच काम करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share