IPL 2025 सीजन के दोबारा शुरू होने से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लगी मिर्ची, खिलाड़ियों को सुनाते हुए कहा - पैसों की चेक के आगे..

आईपीएल 2025 सीजन को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए रोक दिया तो फिर से शुरू होने पर मिचेल जॉनसन ने अब दिया विस्फोटक बयान.

Profile

SportsTak

अपडेट:

IPL

IPL

Story Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन का 17 मई से आगाज

मिचेल जॉनसन ने विदेशी खिलाड़ियों को सुनाया

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीजन को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था. इस स्थगन के चलते तमाम विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़कर अपने घर वापस लौट गए थे. लेकिन जब भारत में हालात बिल्कुल सामने हो चुके हैं तो आईपीएल 2025 सीजन फिर से 17 मई को शुरू होने जा रहा है. ऐसे में आईपीएल के फिर से शुरू होने विदेशी खिलाड़ियों के वापस जाने से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने कहा कि जीवन ज्यादा महत्वपूर्ण है या पैसों की चेक. 

मिचेल जॉनसन ने क्या कहा ?

दरअसल, आईपीएल 2025 सीजन जब सस्पेंड किया गया और फिर से उसके शुरू होने का ऐलान किया गया तो तमाम विदेशी खिलाड़ियों को घर जाकर फिर से आना पड़ रहा है. जबकि कुछ ने आने से मना भी कर दिया है. इसमें कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी शामिल हैं. आईपीएल  दोबारा शुरू होने को लेकर मिचेल जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया में अपने कॉलम में लिखा, 

अगर मुझे फैसला करना पड़ता कि भारत वापस जाकर टूर्नामेंट पूरा समाप्त करना है तो मैं इसके लिए कभी हामी नहीं भरता और मना कर देता. जीवन और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीज है जबकि पैसों की चेक नहीं. हालांकि ये एक व्यक्तिगत फैसला है और किसी को भी वापस आने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. फिर चाहे आईपीएल हो या पाकिस्तान में होने वाली पीएसएल. इन दोनों टूर्नामेंट को रोक कर आगे की विंडो में कराने का फैसला करना चाहिए.

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे प्लेऑफ के मैच 

वहीं आईपीएल 2025 सीजन की बात करें तो अभी तक इसके 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जबकि 17 मैच अभी बाकी हैं और आखिरी लीग मुकाबला लखनऊ व आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मुकाबला अब 25 मई की बजाए तीन जून को खेला जाएगा. हालांकि आईपीएल के प्लेऑफ में साउथ अफ्रीका के आठ खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे. जिसके पीछे का कारण 11 जून को होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला है. 

ये भी पढ़ें :- 

'मैं विराट को पसंद नहीं करता था लेकिन...', एबी डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

WTC Final से पहले प्राइज मनी का ऐलान, ICC ने दुगुनी की रकम, जीतने और हारने वाली दोनों टीमों को मिलेगा छप्परफाड़ पैसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share