23.75 करोड़ की रकम लेते ही KKR के अय्यर का गरजा बल्ला, चार छक्के उड़ाकर 217 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

IPL Auction 2025 : आईपीएल ऑक्शन 2025 में 23.75 करोड़ की भारी भरकम रकम पाने के ठीक बाद वेंकटेश अय्यर का बल्ला गरजा ओर उन्होंने चार छक्के उड़ाए.

Profile

Shubham Pandey

इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर

इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर

Highlights:

IPL Auction 2025 : वेंकटेश अय्यर का गरजा बल्ला

IPL Auction 2025 : आईपीएल में मिली 23.75 करोड़ की रकम

IPL Auction 2025 : अय्यर ने उड़ाए चार छक्के

IPL Auction 2025 : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जहां पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने धमाकेदार जीत दर्ज की. वहीं आईपीएल ऑक्शन 2025 में 23.75 करोड़ की भारी भरकम रकम पाने वाले वेंकटेश अय्यर ने सभी को हैरान कर दिया. आईपीएल नीलामी में मोटी रकम लेने के ठीक बाद अय्यर का बल्ला फिर से गरजा और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 17 गेंदों में चार छक्के उड़ाकर 217 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली. 


वेंकटेश अय्यर का गरजा बल्ला 


दरअसल, मध्य प्रदेश और मेघालय के बीच टी20 मुकाबला राजकोट के मैदान में खेला गया. मध्य प्रदेश के लिए उनके कप्तान रजत पाटीदार ने 36 गेंद में छह चौके और छह छक्के से 78 रन की पारी खेली. जबकि इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने नीलामी में 23.75 करोड़ मिलने के अगले दिन ही 17 गेंद में चार छक्के से 37 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे मध्य प्रदेश की टीम ने पहले खेलते हुए 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक मेघालय को 42 गेंद में 148 रन बनाने थे. जिससे उसके लिए जीत काफी दूर हो चुकी थी. जबकि उसके 5 विकेट भी गिर गए थे. 

वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन 


वहीं वेंकटेश अय्यर की बात करें तो साल 2021 से वह केकेआर की टीम के कोर मेंबर बने हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन में 15 मैचों में 370 रन ठोके थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था.  यही कारण था कि केकेआर ने अपने मैच विनर खिलाड़ी को शामिल करने के लिए सब कुछ झोंक दिया. अय्यर अभी तक आईपीएल के 51 मैचों में 1326 रन बना चुके हैं और उनके नाम तीन विकेट भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी का कमाल, पर्थ में टूटा गावस्‍कर-श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया जमीं पर मेडन टेस्‍ट में शतक ठोक रचा इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share